× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

रोजा बोनहेउर प्रसिद्ध महिला चित्रकार

गूगल डूडल पर आज के दिन फ़्रांसिसी कलाकार, मूर्तिकार रोजा बोनहेउर के 200वें जन्मदिन के उपलक्ष में गूगल डूडल लगाया गया है, प्रसिद्ध महिला चित्रकार मानी जाने वाली रोजा बोनहेउर जानवरों की चित्रकारी किया करती थी

गूगल डूडल पर पर भी दिखाया गया है की रोजा बोनहेउर जंगल में चर रही भेड़ों की चित्रकारिता कर रही है,

रोजा बोनहेउर प्रसिद्ध महिला चित्रकार

रोजा बोनहेउर

रोजा बोनहेउर का जन्म बोर्डो, गिरोंडे, फ़्रांस में 16 मार्च 1822 को हुआ था, उनकी माँ एक पियानो शिक्षिका थी, इनके पिता ऑस्कर-रेमंड बोनहेर एक चित्रकार थे, जब यह ग्यारह वर्ष की थी तो इनकी माता की मृत्यु हो गयी थी, 

माता की मृत्यु के बाद इनके पिता की द्वारा ही इनका लालन पोषण हुआ, और इनके पिता ने ही चित्रकारिता की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया, रोजा बोनहेउर बचपन में घंटों तक कागज में स्कैच बनाया करती थी,

उनकी एक पेंटिंग “द हॉर्स फेयर” को 1853 में अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, उनकी इस पेंटिंग में पेरिस में आयोजित घोड़े के बाजार को दिखाया गया था, इस समय इस पेंटिंग को न्यूयार्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में रखा गया है

1865 में उनकी इस पेंटिंग के लिए फ़्रांस की महारानी यूजनी ने द लीजन ऑफ ऑनर जो की फ़्रांस का सबसे प्रतिष्ठित पुरुस्कार से सम्मानित किया,

रोजा बोनहेउर की मृत्यु 25 मई 1899 को थोमेरी फ़्रांस में हुई,

1 thought on “रोजा बोनहेउर प्रसिद्ध महिला चित्रकार”

Leave a Comment