× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

सरला ठुकराल – भारत में विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला

सरला ठुकराली First Indian Woman Pilot : जब लोगो की सोच महिलाओं को आगे आने नहीं देती थी तब सरला ठुकराल का नाम इतिहास के पन्नो में भारत में विमान उड़ाने वाली पहली महिला के रूप में दर्ज था। इसके आलावा साडी पहनकर कॉकपिट में जानने वाली पहली महिला भी यही थी।सरला ठुकराली

सरला ठुकराली पहली भारतीय महिला पायलट के107 में जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने गूगल डूडल लगाकर सम्मानित किया है, भारत की पहली महिला पायलट सरला ठकराल का जन्म 8 अगस्त 1914 को नई दिल्ली इंडिया में हुआ था  1936 में जब या मात्र 21 वर्ष की थी तो उन्होंने विमान पायलट के लिए लाइसेंस प्राप्त किया और एक जिप्सी मोथ उड़ाया

मात्र 16 वर्ष की आयु में इनका विवाह पी.डी.शर्मा  से हुआ जो की खुद एक पायलट थे। सरला को पायलट बनने की प्रेरणा इनके परिवार से ही मिली क्योंकि इनके परिवार में कुल 9 पायलट थे।

1936 में केवल 21 वर्ष की थी तो इन्होने उस समय के एडवांस हवाई जहाज जिप्सी मॉथ को उड़ाया। सरला ठुकराल ने लाहौर फ्लाइंग क्लब के विमान में 1000 घंटे की उड़ान भरने के बाद A Grad license प्राप्त किया था। इस समय इनकी शादी भी हो चुकी थी और इनकी 4 साल की एक बच्ची थी। यह अधिकतर करांची और लाहौर के बिच उड़ान भरा करती थी।

1939 में इन्होने कमर्शियल पायलट के लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग करने लगी लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध की वजह से इनकी ट्रेनिंग रूक गई। 1939 में एक विमान दुर्घटना में इनके पति की मृत्यु हो गयी थी। जिससे इनकी बेटी के लालन पोषण का भार इन पर था। बाद में इन्होने कमर्शियल पायलट बनाने का सपना छोड़ दिया।

इसके बाद सरला ठुकराली मेयो स्कूल ऑफ़ आर्ट’ से पेंटिंग और फाइन आर्ट में डिप्लोमा लिया। भारत विभाजन के बाद वह दिल्ली आ गयी। दिल्ली में इन्होने आर.पी. ठकराल से शादी कर ली, और ज्वैलरी, प्रिंटिंग, और टेक्सटाइल का व्यापार शुरू किया। 91 वर्ष की आयु में 15 मार्च 2008 को सरला ठुकराली का निधन हुआ।

Leave a Comment