× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 – क्या होंगे ओलंपिक 2020 के नियम कोविड-19 में

ओलंपिक्स खेल टोक्यो 2020 – प्रत्येक 4 सालों के अंतराल में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाता है 2020 में भी ओलंपिक का आयोजन टोक्यो जापान में होने वाला था लेकिन कोरोना महामारी के चलते टोकियो ओलंपिक 2020 को रद्द करना पड़ा

ठीक 1 साल बाद यानी कि जुलाई 2021 को टोक्यो में ओलंपिक्स के आयोजन की तैयारी शुरू हुई ओलंपिक्स 2020 में इस बार 32 खेलों को शामिल किया गया है इसके आलावा सभी खेर्लों में कुल मिलाकर 339 मेडल दिए जाएंगे, ओलंपिक्स 2020 खेलों का शुभारंभ 23 जुलाई से शुरू होगा और इन खेलों का समापन 8 अगस्त को होगाओलंपिक्स खेल टोक्यो 2020

ओलंपिक्स खेल टोक्यो 2020 के लिए 116 से भी अधिक भारतीय खिलाडियों ने क्वॉलीफ़ाई किया है

टोयोटा रोबोट्स का एक शूट तैनात करेगी जो की दर्शकों और एथलीटों का अभिवादन करेंगे। ओलंपिक 2020 में  एथलीटों को बधाई देने के लिए मिराइतोवा और सोमिटी नाम शुभंकर को दिया गया है, जिन्हे नीला और गुलाबी रंग दिया गया है, मिराइतोवा जापानी भाषा का एक शब्द है जिसमे मिराइ का अर्थ है भविष्य और तोवा का अर्थ है अनंत काल से

क्या होंगे ओलंपिक 2020 के नियम कोविड-19 में

कोरोना काल को ध्यान मे रखते हुए 33 पन्नो की एक रूलबुक बनाई गयी है जिसका सभी खिलाडियों का पालन करना होगा-

  • कोरोना काल को ध्यान मे रखते हुए ओलंपिक्स 2020 खेलो में केवल स्थानीय लोगो को ही लाइव देखने की अनुमति है लेकिन उन्हें भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा, बाकि लोगो के लिए गेम टीवी तक ही सिमित होगा
  • खिलाडियों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट का होना अनिवार्य है, इसके आधार पर ही वह ट्रेनिंग कैंप तक जा सकेगे
  • प्रत्येक 4 दिन मे खिलाडियों का कोरोना टेस्ट होगा
  • खिलाडियों को टूरिस्ट प्लेस पर जाने की अनुमति नहीं रहेगी

क्या है खास ओलंपिक्स खेल टोक्यो 2020 में

ओलंपिक्स 2021 में पहली बार सर्फ़िंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, कराटे और बेसबॉल इन 5 खोलो को जोड़ा गया है, इसके आलावा मिक्स्ड डबल, पुरुषों की 800 मीटर रेस को भई

Leave a Comment