× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

उमर खय्याम की जीवनी – Omar Khayyam Biography In hindi

उमर खय्याम की जीवनी / Omar Khayyam Biography In Hindi : प्रसिद्ध फारसी साहित्यकार, गणितज्ञ और ज्योतिर्विद उमर खैय्याम / Omar Khayyam का जन्म सन 18 मई 1048 को उतरी पूर्व फारस के निशापुर शहर में हुआ था जो अब ईरान में स्थित है. इनके पिता का नाम इब्राहीम खय्याम नेशापुरी था जो तम्बू बनाने का काम किया करते थे.उमर खय्याम Omar Khayyam

उमर खय्याम की शिक्षा उनके निवास स्थान खुरासान के एक प्रसिद्ध शिक्षक इमाम मुवाफाक निशाबरी के अंतर्गत पूरी हुई. सन 1068 में जब ये 20 वर्ष के थे तो यह समरकंद गए, यहाँ इन्होने अपने पिता के दोस्त अबू ताहिर के साथ सम्पर्क किया जो समरकंद शहर के गवर्नर और मुख्य न्यायधीश भी थे. जिन्होंने उमर खय्याम की अंको के साथ असमान्य प्रतिभा को देखकर इन्हें अपने कार्यलय में नौकरी दी और यही से उन्हें राजा के खजाने में नौकरी करने का अवसर मिला.

1073 में जब ये 26 वर्ष के थे तो इन्होने सुल्तान मलिकशाह प्रथम के यहाँ सलाहकार का काम भी किया था. गणितज्ञ उमर खय्याम / Omar Khayyam के द्वारा ही ज्यामिति बीजगणित की स्थापना की गई थी, जिसके द्वारा हाइपरबोला तथा वृत्त जैसी ज्यामितीय रचनाओं के द्बारा क्यूबिक समीकरण का हल करना भी संभव हुआ.

खगोलशास्त्री के रूप में उन्होंने सौर वर्ष की शुद्ध दुरी दशमलव के छ स्थान तक प्राप्त की थी. इसके आधार पर ही इनके द्वारा एक कलेंडर का अविष्कार भी किया गया था जिसे ईरानियों के द्वारा जलाली कैलेंडर के नाम से जाना जाता था. इस समय ईरान में जिस कैलेंडर का उपयोग किया जाता है वह जलाली कैलेंडर का ही एक प्रतिरूप है.

उमर खय्याम / Omar Khayyam के योगदान से ही इस्लामिक ज्योतिषी को एक नई पहचान मिल सकी. इन्होने ईरानी सुल्तान मालिक शाह का पत्रा तारीख़-ए-मालिकशाही में सुधार किया और जलाली संवत का आरंभ किया. इनके द्वारा लिखी गयी रुबाइयों जो चार पंक्ति के एक कविता थी को अंग्रेजी कवि एडवर्ड फिजेरोल्ड के द्वारा विश्व स्तरीय पहचान बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में उमर खय्याम / Omar Khayyam की प्रतिमा स्थापित की गयी है. 18 मई 2019 को उमर खैय्याम / Omar Khayyam का 971 वां जन्म दिन मनाया जायेगा. उमर खय्याम / Omar Khayyam की मृत्यु 4 दिसम्बर 1131 को 83 वर्ष की उम्र में निशापुर खोरासन (वर्तमान समय ईरान में स्थित है) में हुई थी.

उमर खय्याम / Omar Khayyam की कब्र इमामज़ादे महरुक के मकबरे में प्रसिद्ध खय्याम गार्डन में बनायीं गई. 1963 में होशंग सेहॉउन के द्वारा उनका मकबरा बनाया गया जो अब ईरानी वास्तुकला के तौर पर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक है जो इस समय ईरान में स्थित है.

1 thought on “उमर खय्याम की जीवनी – Omar Khayyam Biography In hindi”

Leave a Comment