× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

जानिए भारतीय सेना कितनी ताकतवर है – Strength of The Indian Army

भारतीय सेना कितनी ताकतवर है – Strength of The Indian Army : भारतीय सेना की तुलना यदि पुरे विश्व के साथ की जाये तो यह विश्व की चौंथी सबसे बड़ी सेना है लेकिन भारतीय सेना क्यों इतनी ताकतवर है की जानकारी हम आपको यहाँ पर देने वाले है, सेना को ताकतवर उसके हथियार, सैनिकों की संख्या बनती है वही सेना का हौसला एक जुटता भी सेना का ताकतवर बनाती है, तो चलिए जानते है हम अपनी भारतीय सेना की ताकतों के बारे में  / strength of the Indian armyindian army strength in hindi

सेना की ताकत जानने से पहले हम यह जान लेते है की हमारी सेना 3 भागों में बंटी है, थल सेना, वायु सेना और जल सेना और यह तीनों सेना मिलकर बनती है एक ताकतवर सेना जो देश की रक्षा करती है.

भारतीय सेना की ताकत : Strength of The Indian Army

सबसे पहले यदि भारत के रक्षा बजट की बात की जाये तो यहाँ का रक्षा बजट $ 55,200,000,000 है जिसे यदि भारतीय रूपये में देखा जाये तो यह 38,83,20,96,00,000.00 भारतीय रूपये के बराबर है. वहीँ यदि भारतीय सेना के कुल सैनिकों की बात की जाये तो सेना में कुल 3,462,500 सैनिक है. इसके आलावा भारतीय सेना की ताकत इस प्रकार से है-

थल सेना की ताकत :

  • टैंक : 4184
  • स्वचालित तोप : 290
  • तोप : 7414
  • बख्तरबंद लड़ाकू वाहन : 2815
  • रॉकेट प्रोजेटर : 266
  • अर्मोर्ड फाइटिंग वेहिकल : 2815
  • टोवेड आर्टिलरी : 4060

वायुसेना की ताकत :

  • कुल एयरक्राफ्ट : 2082
  • लड़ाकू विमान : 520
  • हेलिकॉप्टर : 692
  • अटैक एयरक्राफ्ट : 694
  • लड़ाकू हेलीकॉप्टर : 17
  • पैट्रोल क्राफ्ट : 139
  • ट्रेनर एयरक्राफ्ट : 364
  • परमाणु हथियार : 130
  • माईन वार फेयर क्राफ्ट : 1
  • ट्रांसपोर्टर्स : 857

जल सेना की ताकत :

  • पनडुब्बी : 16
  • हवाई जहाज वाहक : 1
  • विध्वंशक : 11
  • लड़ाकू जलपोत : 23
  • युद्ध पोत जहाज : 6
  • फ्रीगेट : 13

Leave a Comment