× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

चीन को सीखाना है सबक तो करना होगा भारत को यह काम

Made In China Ban Hindi : अक्सर हम चीन और इंडिया की सेना और सेना के पास जितने भी हथियार है उनके आधार पर ही एक जंग जितने का फैसला लेते आये है, लेकिन इसके आलावा चीन के पास एक हथियार ऐंसा भी है जो भारत पर भरी पड़ सकता है, और वह है चीन की अर्थव्यवस्था या इकोनोमि

चीन की अर्थव्यवस्था को भी हम भारतीय मात दे सकते है और इसके लिए हमें अपनाना होगा NBMIC मतलब NOT BUY MADE IN CHINA, जी हाँ चीन का कोई भी सामान यदि हम खरीदना छोड़ दे तो इससे चीन की अर्थव्यवस्था को भारी नुक्सान होगा और जो नुक्सान चीन को होगा उतना ही फायदा हमें मिलेगा

india-china-import-export-ban

भारत चीन सीमा पर विवाद को लेकर सेना तो पूरी तैयार है लेकिन अब तैयार होने की जरूरत है तो वह है जनता को क्योंकि जनता चाहे तो चीन को Economy के मामले में पीछे कर सकती है और यही चीन का सबसे बड़ा हथियार है आखिर कैसे चीन की Economy है भारतीय जनता के हाथ में आइये जानते है ( Made In China Ban Hindi )

चीन की Economy है भारतीय जनता के हाथ में – Made In China Ban

दोस्तों यह सब समझने के लिए हम एक उदाहरण लेते है की हम सभी भारतीयों में से केवल 50%  भारतीय भी किसी एक प्रोडक्ट को खरीदते है तो केवल एक दिन में उस प्रोडक्ट को बेचने वाला व्यक्ति करोडपति बन सकता है, जो की बहुत बड़ी बात है लेकिन हम यहाँ पर चीन से बना कोई एक प्रोडक्ट नहीं खरीदते बल्कि लाखो प्रोडक्ट है और चीन ऐंसे ही उन लाखो प्रोडक्ट को भारत में बेचकर अरबों के हिसाब से अपनी इकॉनमी को बढाता है जिससे वह अपनी सेना को भी इकोनोमिक के हिस्साब से मजबूत करता जा रहा है

चीन अपने सस्ते माल को भारतीय बाजार में बेचता है और इससे बहुत बड़ा फायदा कमाता है वैसे तो भारत भी चीन को export करता है लेकिन यदि रिपोर्ट के आधार पर देखा जाये तो पिछले साल भारत और चीन के बिच लगभग 7 हजार अरब रूपये का कारोबार हुआ था जिसमे से लगभग 1.3 हजार अरब रूपये का सामान भारत ने चीन को बेचा और बाकि चीन ने भारत को लगभग 5.6 हजार अरब रूपये का सामान बेचा, जो की चीन को बेचे गए सामान का 4.3 गुना अधिक है

यदि भारतीय लोग चीन के सामान की जगह भारतीय सामान को खरीदे तो जो भी फायदा भारत को होगा वह चीन को बेचे गए फायदे से तो कई गुना अधिक होगा, और इस तरह कुछ ही समय में भारतीय अर्थव्यवस्था चीन को टक्कर भी दे सकती है केवल कोई सामान ही नहीं बल्कि चीन के मोबाइल एप्लीकेशन जिन्हें हमने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया हुआ है को भी हमें हटाना होगा, क्योंकि इनसे भी चाइना को ही फायदा मिलता है

हम सभी यह भी सोचते है की जब चीन के सामन को न खरीदने से भारत को फायदा होता है तो भारतीय सरकार उस सामान को खरीदने पर बैन क्यूँ नहीं लगाती, इसका कारण है अंतराष्टीय संधि, जिसके चलते अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार पर सरकार बैन नहीं लगा सकती लेकिन हाँ यदि लोग ही इस सामान को न खरीदे तो चीन से सामान खरीदने वाले व्यापारी भी चीन का सामान खरीदने से पीछे हट जायेंगे

दोस्तों ऐंसा ही चलता रहा तो भले ही हमारी सेना अपने बुलंद होसले से चीन को हरा दे लेकिन इकॉनमी के कारण हमें बहुत कुछ खोना पड़ सकता है,

अपने देश के लिए हम सभी को एक संकल्प तो लेना चाहिए की किसी भी सामन को खरीदने से पहले भले हम उसका मूल्य न देखे लेकिन Made In China यह जरूर देखे और इस तरह के चीनी सामान को गुड बाय कह दे, यदि हमने यह कर दिया तो यह हमारी सेना की मदद और हमारे देश का विकास करने वाली बात होगी

Made In China Ban Hindi इस जानकारी के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट में माध्यम से जरूर बताये इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

Leave a Comment