× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन का जन्मदिन

Googles Birthday in Hindi27 सितम्बर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन का जन्मदिन है जी हाँ आज के ही दिन सन 1998 को गूगल कम्पनी की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक गूगल को पुरे 23 साल हो चुके है और इस अवसर पर गूगल ने अपना डूडल लगाया है। आईये जानते है आज गूगल के 23 वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल के बारे में (Googles Birthday in Hindi )-

googles-birthday-in-hindi

गूगल क्या है / What Is Google In Hindi

Google पूरी दुनिया में सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका उपयोग बहुत बड़ी संख्या में लोगो के द्वारा किया जाता है। गूगल की स्थापना 23 साल पहले स्टोनफोर्ड युनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रहे दो छात्र लैरी पेज और सेर्गे ब्रिन के द्वारा की गयी थी इन्होने Google.com डोमेन का Registration 15 September 1995 को किया था।

Google का headquarter कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेड में है, जब गूगल की स्थापना की गयी थी तो तब इन्टरनेट पर कुल 2.5 करोड़ पेज ही मौजूद थे और गूगल को इस अल्गोरिथम के साथ बनाया गया था की इसमें सर्च करने पर इन्टरनेट से जानकारी शो हो जाती थी क्योंकि गूगल का मकसद था की सभी लोगो को दुनियाभर की जानकारी मिले।

गूगल की शुरुआत से लेकर अब तक यह 190 से भी अधिक देशों में व 150 से भी अधिक भाषा में अपने सुविधा देता है। इसके साथ साथ अब गूगल बहुत की सर्विस भी देता है। गूगल अपने ज्यादातर सर्विस लोगो को फ्री में देता है। जैसे की आपको पता होता की यूट्यूब भी गूगल की ही एक सर्विस है जिसे कोई भी यूजर फ्री में उपयोग कर सकता है।

गूगल के बारे मे कुछ रोचक तथ्य –

  • गूगल पर हर दिन 150 से भी अधिक भाषाओं में अरबों सर्च किये जाते है।
  • गूगल अपने यूजर को फ्री सर्विस देता है यहाँ तक की गूगल के पास दूसरी जितनी भी सर्विस है जो गूगल की है उनमे से ज्यादातर सर्विस भी गूगल फ्री ही देता है
  • google.com गलती से रजिस्टर करवाया गया नाम था क्योंकि जब यह डोमेन रजिस्टर करवाया जा रहा था तो इसका नाम था gogole लेकिन रजिस्टर करवाते समय इसमें एक गलती हो गयी और इसका नाम रजिस्टर हुआ google

गूगल के अन्य Service में Gmail, Google Play Store, Google Trend, Google Translate, Google Play Music, Google Adsense, Blogger, Google Search Console, Google Analytics, Google Drive, Google Image, Google Map, Google Book, Google Earth, Google Chrome, Google News, Android, Google AdWords इसके आलावा भी गूगल के पास बहुत सी कम्पनी है।

Google का CEO कौन है

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई हैं, जो की एक भारतीय है, इसका जन्म तमिलनाडु में हुआ था, गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई की सालाना कमाई की बात की जाये तो यह 1300-1500 करोड़ के लगभग है।

गूगल पैसे कैसे कमाता है

जहाँ तक की सभी जानते है की गूगल की ज्यादातर सर्विस फ्री देखने को ही मिलती है तो फिर लोगो के मन में यह सवाल भी आता है की आखिर गूगल कमाई कैसे करता है-

गूगल के बहुत से डिवाइस है जैसे गूगल होम, या फिर क्रोमबुक से भी गूगल की पैसे कमाता है इसके आलावा गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड आजकल प्रत्येक मोबाइल में उपयोग किया जाता है।

गूगल की एक सर्विस है Google Ads जिसका पहले नाम था Google AdWords यहाँ पर देश और विदेश में बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी कम्पनी अपने Advertise क्रिएट करती है, और इसके बदले गूगल पैसे लेता है बाद में उन ads को वेबसाइट, ब्लॉग, YouTube जैसे प्लेटफार्म पर शो करवाता है।

Google Play Store – एंड्राइड एप को मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए जाने जाने वाले सबसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म प्ले स्टोर भी गूगल की ही सर्विस है जब भी प्ले स्टोर पर कोई भी एप डाला जाता है तो इससे पहले यूजर को पेमेंट करनी होती है और तभी वह प्ले स्टोर पर अपना app अपलोड कर सकता है और यह गूगल का एक छोटा था पैसे कमाने का मेथड है।

इसके आलावा भी गूगल की बहुत सी सर्विस है जैसे की Google Drive, या Google Cloud तो गूगल एक लिमिट तक इनका उपयोग फ्री करता है लेकिन बात आती है जब advance की तो यहाँ पर गूगल सर्विस के बदले पेमेंट लेता है।

(Googles Birthday in Hindi)

Leave a Comment