× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान Quiz हिंदी में उतर के साथ

Q.1 अढ़ाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने कराया ?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) रजिया सुल्तान
(C) बलबन
(D) इल्तुतमिश

Q.2 बॉयल के नियम का पालन किस स्थिति में अच्छी तरह से होता है?

(A) उच्च ताप और उच्च दाब में
(B) निम्न ताप और उच्च दाब में
(C) उच्च ताप और निम्न दाब में
(D) निम्न ताप और निम्न दाब में

Q.3 निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का पैरामीटर नहीं है?

(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) सामाजिक असमानता
(C) शिशु मृत्यु दर
(D) प्रतिशत व्यय

Q.4 भारत में नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित था ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उड़ीसा

Q.5 निम्न में से कौन सा राज्य सभी ओर से भूमिबद्ध (landlocked) है?

(A) आंध्रप्रदेश
(B) छतीसगढ़
(C) गुजरात
(D)महाराष्ट्र

Q.6 ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?

(A) सुनीता रानी
(B) करनम मल्लेश्वरी
(C) डी. कुंजुरानी
(D) शाइनी अग्रवाल

Q.7 वीरभूमि किससे संबंधित है ?

(A) भगत सिंह
(B) राजीव गाँधी
(C) बाबू जगजीवन राम
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Q.8 भारतीय सर्वेक्षण निम्न में से किसके अधीनस्थ है ?

(A) रक्षा मंत्रालय
(B) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

Q.9 स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी बना हुआ है ?

(A) स्पेन में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) फ़्रांस में
(D) यू. एस. ए. में

Q.10 मौनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है ?

(A) तिरुपति में
(B) मदुरै में
(C) कांचीपुरम में
(D) खजुराहो में

2 thoughts on “प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान Quiz हिंदी में उतर के साथ”

    • हाँ यह भी हो सकता था लेकिन उससे कोई अपना test नहीं ले पाता और अपना रिजल्ट नहीं देख सकता था

      Reply

Leave a Comment