× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

कोविड 1 9 रोकथाम – covid-19 prevention

कोविड 1 9 रोकथाम : कोरोना वायरस को रोकने के लिए अभी कोई वैक्सीन तो नहीं है लेकिन कुछ उपाय है जिससे कोरोना वायरस से हम खुद को और दूसरों को संक्रमित होने से बचा सकते है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें सभी नियमो को फॉलो करना होगा तभी हम इस वीमारी को अपने देश से मिटा सकते है, और अपने लोगो को बचा सकते है।

कोविड 1 9 रोकथाम / Covid-19 prevention

कोविड 1 9 रोकथाम / Covid-19 prevention

बार-बार हाथ धोएं

हाथों को बार धोते रहिये, हाथों को धोने के लिए हम साबुन, हैण्डवाश या अल्कोहल युक्त sanitizer का उपयोग कर सकते है लेकिन यहाँ पर ध्यान रहे sanitizer का उपयोग हमें कम करना है, ज्यादातर हमें साबुन या हैण्डवाश का उपयोग ही करना चाहिए।

Social Distancing का पालन करे

हमें हर समय सोशल distancing का पालन करना है क्योंकि यदि हम सोशल distancing का पालन करते है तो हम किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आ सकते है, जिस व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया है फिर भी खुले में छींक रहा है तो ऐंसे व्यक्तियों से तो खासकर दूर रहे।

अपनी आंखें, नाक या मुंह को न छुएं

यदि आप आपनी आँखे नाक मुहं को बार बार छुते है तो कृपया ऐंसा न करे क्योंकि ऐंसा करने से यदि आपके हाथ में कोरोना का वायरस होता भी है तो वह आपके शारीर तक नहीं जायेगा।

खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से कवर करे

एक व्यक्ति के छींकने से लगभग 10 लाख तक वायरस फ़ैल सकते है लेकिन यदि आप अपनी खांसी या छिकने को अपने कोहनी या टिशु से कवर कर दे तो कवर कर दे इससे यह वायरस फैलने से बच सकते है।

अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें

दोस्तों आप कुछ ठीक महशुस नहीं करते है तो घर से बहार न निकले यदि आपको लगता है की आपको बुखार, खांसी है, और सांस लेने में कोई दिक्कत है तो, तो डॉक्टर से फ़ोन में सलाह ले या जाने से पहले कॉल करे।

सरकार के द्वारा दिए जा रहे सभी रूल्स को फॉलो करे

सरकार जो भी कहती है उसमे हम सभी की भलाई ही होती है इसलिए सरकार के द्वारा दिए जा रही गाइडलाइन्स को फॉलो करे।

#कोविड 1 9 रोकथाम

Leave a Comment