× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

Brothers Day In India : भाइयों के लिए एक स्पेशल दिन

भारत में ब्रदर्स डे कब मनाया जाता है / Brothers Day in India in Hindi : भारत में प्रतिवर्ष 24 मई का दिन Brothers Day (भाइयों के दिन ) के रूप में मनाया जाता है । भाई भाई हो या भाई बहन दोनों के लिए यह दिन बड़ा ही अच्छा होता है, क्योंकि अक्सर बचपन में जब भाई भाई या भाई बहन की लड़ाई होती थी, जो वहस होती थी, उसके साथ ही उतना ही प्यार इन रिश्तों में होता था।

brother day kab hai

भाई के साथ बचपन की यादों को दुबारा ताजा करने के लिए, Brothers Day बहुत मायने रखता है, क्योंकि जरूरी नहीं है की जो प्यार बचपन में रहता है वही प्यार बड़े हो जाने पर रहे, और यदि ऐंसा है तो Brothers Day तो को मानाने का यह मौका आपको नहीं छोड़ना चाहिए।

Brothers Day को मनाने से पहले आइये जानते है की आखिर यह दिन कैसे एक स्पेशल दिन के रूप में मनाये जाने लगा और इसका क्या करना था-

भारत में ब्रदर्स डे कब मनाया जाता है | Brothers Day in India in Hindi

भाइयों के प्रति स्नेह की भावना रखने वाले लोगो के लिए ब्रदर्स डे पुरे विश्व के साथ ही भारत में भी मनाया जाता है, लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगो को पता होगा। भारत में Brothers Day को 10 April को मनाये जाने वाले National siblings Day के बाद मनाया जाता है । ब्रदर्स डे को मनाये जाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी, जिसमे मनाये जाने का श्रेय सी डैनियल रोड्स अलबामा को जाता है।

केवल खून के रिश्ते से भाई नहीं बल्कि आप जिसे भी अपना भाई मानते है चाहिए वह खून का रिश्ता हो या नहीं के साथ भी ब्रदर्स डे मनाया जा सकता है, और इस दिन पर उनके साथ भी पार्टी, या उपहार देकर उनके साथ इस दिन का आनंद लिया जा सकता है।

भाइयों की प्रसिद्ध जोड़ियाँ :

Brother की बात की जाये तो इतिहास में ऐंसे भाई की बहुत सी जोड़ी मिलेगी जिन्होंने साथ में काम किया और विश्व प्रसिद्धी प्राप्त की और कुछ ऐंसे ही भाई की जोड़ी के बारे में हम आपको बताने वाले है-

Wright brothers :  दोस्तों wright brothers के नाम से महशूर दो इंजीनियर भाई विल्वर राइट और ऑरविल राइट का नाम तो आपने जरूर सुना होगा यदि नहीं तो आपको बता दे की आज हम जिस airplane को आसमान में उड़ते देखते है, यह देन wright brothers की है जिन्होंने विश्व में सबसे पहले हवाई जहाज “राइट फ्लायर” का अविष्कार किया था और इसकी एक सफल उडान भी पूरी की थी।

मार्क्स ब्रदर्स : 5 भाई की एक टीम थी जो लोगो का मजोरंजन किया करती थी ने अपनी प्रसिद्ध फिल्म “डक सूप” को 1933 में रिलीज़ किया था, जो एक कॉमेडी फिल्म थी‌‌‍ ।

Brothers Day कैसे मनाया जाता है

भारत में ब्रदर्स डे कब मनाया जाता है  यह जानने के बाद इसे कैसे मनाना जाता है जानना भी जरूरी है, ब्रदर्स डे बचपन की यादों को ताजा करने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है और इस दिन को मजेदार बनाने के लिए भाई के साथ घुमने के लिए जाया जा सकता है, इसके आलावा भाई के साथ पार्टी कर व भाई को उपहार देकर भी इस दिन को मजेदार बनाया जा सकता है।

ब्रदर्स डे पर आप अपने भाई समय बिता सकते हैं। आप उन्हें खास भोजन बनाकर उनके साथ साझा कर सकते हैं या फिर उनके साथ कोई मनोरंजन गतिविधि कर सकते हैं। इस तरह से, आप अपने भाई के साथ अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त कर सकते हैं और एक खास दिन को यादगार बना सकते हैं।

इसके आलावा भाई के साथ बैठकर कुछ फिल्मे देखी जा सकती है जिनमे हॉलीवुड फिल्म : बॉयहुड (2014), फोर ब्रदर्स (2005), बॉयज़ एन द हूड (1991), और द ट्री ऑफ़ लाइफ (2011) बॉलीवुड फिल्म : ब्रदर्स (2015) में भाईयों की कहानी पर बनी फिल्म देखी जा सकती है ।

केवल भाई का ही रिश्ता ऐंसा है,
जो पिता की तरह डांट सकता है, 
माँ की तरह दुलार सकता है,
और दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है.
Happy Brothers Day 

Leave a Comment