× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

विश्व ओजोन दिवस 2021- आखिर कब तक रहेगा ओजोन परत पर छेद

विश्व ओजोन दिवस 2021- ओजोन क्या है, वर्ड ओजोन दिवस कब मनाया जाता है, ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है सभी के मन में यह सवाल जरूर होंगे, तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको ओजोन से जुड़े सभी सवालों का जवाव मिलने वाला है, और इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढना होगा। World Ozone Day in Hindi

ओजोन एक खतरनाक विषैली गैस है लेकिन ओजोन के कारण ही पृथ्वी पर जीवन मौजूद है, ओजोन के कारण ही अभी तक पृथ्वी में मानव पशु पक्षी का नामोनिशान है। यदि सूर्य की कोई किरण बिना ओजोन परत के होते हुए पृथ्वी पर पहुँचती है तो इससे मानव पशु पक्षी सभी खतरे में है क्योंकि ओजोन परत सूर्य से आने वाली पैरावैगनी किरणों को 90-99 % तक अवशोषित कर लेती है।

विश्व ओजोन दिवस 2021 : World Ozone Day in Hindi

ओजोन एक गैस है जो की आक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनी है, निचले वायुमंडल जिसे की हम क्षोभमण्डल भी कहते है में यह गैस अत्यंत विषैली गैस है लेकिन वायुमंडल यानि की क्षोभमण्डल (troposphere) के ऊपर वाली परत जिसे समताप मण्डल (Stratosphere) भी कहते है में इस गैस की एक परत है जिसे ओजोन परत के नाम से जाना जाता है, यहाँ पर यह परत हमें सूर्य से आने वाली हानिकारक पैरावैगनी किरणों से बचाती है।

ओजोन गैस की मात्रा बहुत कम है लेकिन फिर भी यह पूरी पृथ्वी को सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों से बचाती है, और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की यदि ओजोन परत नहीं होती तो मानव खतरनाक बिमारियों से ग्रिषित हो जाता, मानव कैंसर जैसे खतरनाक बिमारियों से घिर जाता।

पृथ्वी में बहुत सी ऐंसी गैसे है जिनका उपयोग मानव करता है और इससे ओजोन परत को नुकसान होता है, जिससे ओजोन परत नष्ट होती जा रही है, और जो गैसे ओजोन को प्रभावित कर रही है उनमे खासकर क्लोरोफ्लोरो कार्बन, हैलोंन आदि गैसे है।

विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है

हर साल 16 सितम्बर के दिन को ओजोन दिवस के रूप में पुरे विश्व में मनाया जाता है, ओजोन परत को बचाने के लिए यह फैसला 19 दिसंबर 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा घोषित किया गया था।

ओजोन होल (Ozone Hole) क्या है

समताप मंडल (Stratosphere) में ओजोन गैस की एक मोती परत है जो की हमें सूर्य से आने वाली हानिकारक पैरावैगनी किरणों से बचाती है, लेकिन मानव के द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले बहुत से उद्योगों, उपकरणों जैसे की फ्रिज, एअर कंडीशनर, बड़े वाहनों में CPC यानि की क्लोरो फ्लोरो कार्बन गैस का उपयोग अधिक किया जाने लगा।

इसका परिणाम यह हुआ की वैज्ञानिकों की एक रिसर्च के दौरान यह पता चला की ओजोन परत में एक छेद मिला है जो की अन्टार्टिक के ऊपर था, और इसका कारण था मानव के द्वारा उपयोग में लाये जाने वाली क्लोरो फ्लोरो कार्बन गैस, जो की एक प्राकृत गैस नहीं है बल्कि इसकी खोज खुद मानव के द्वारा की गयी है।

विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है

world ozone day in hindi – साल 1970-1980 में मानव क्लोरो फ्लोरो कार्बन गैस का बहुत अधिक उपयोग करता था, इसका उपयोग इतना होता था की मानव को जीवन देने वाली ओजोन परत पर भी इसके कारण छेद हो गया और इसका प्रभाव अन्टार्टिक पर देखने को मिला।

1985 में ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वेक्षण के द्वारा अन्टार्टिका के ऊपर ओजोन परत पर छेद होने का पता चला, साथ ही उन्होंने इसका कारण पर रिसर्च की थी पता चला क्लोरो फ्लोरो कार्बन इसके लिए जिम्मेदार थी।

16 सितंबर 1987 को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर सभी देशो के द्वारा हस्ताक्षर हुए, जिसका उद्देश था ओजोन परत को सुरक्षित रखना, साथ ही अगर इस अन्तराष्ट्रीय समझौते का पालन होता है तो ओजोन परत की पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद 2050 तक लगायी जा सकती है।

16 दिसंबर 1994 को सयुंक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 16 दिसंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाये जाने का ऐलान किया गया, जिसके अगले साल यानि की 16 दिसंबर 1995 से ओजोन परत के सरंक्षण के लिए विश्व ओजोन दिवस मनाया जाना शुरू हुआ।

ओजोन परत पृथ्वी से कितनी ऊंचाई पर है?

पृथ्वी की सतह से लगभग 10 से 50 किलोमीटर की ऊंचाई पर ओजोन गैस की एक पतली परत स्थित है जो की समताप मंडल में आती है। जिसकी मोटाई लगभग 3 किलोमीटर तक है।

ओजोन दिवस 2021 की थीम

हर साल जब भी ओजोन दिवस मनाया जाता है तो उसके लिए एक थीम रखी जाती है, यह थीम एक सन्देश लोगो तक पहुंचती है,  विश्व ओजोन दिवस 2021 की थीम Montreal Protocol – Keeping us, our food and vaccines cool है।

  • 2020 की थीम – Ozone for life (जीवन के लिए ओजोन)
  • 2019 की थीम –32 years and healing (32 साल और चिकित्सा )
  • 2018 की थीम – keep calm and carry on (शांत रहें और आगे बढ़ते रहें)
  • 2017 की थीम –सूर्य के नीचे जीवन भर की देखभाल
  • 2016 की थीम –  ओज़ोन और जलवायु -विश्व द्वारा पुनर्स्थापित

2 thoughts on “विश्व ओजोन दिवस 2021- आखिर कब तक रहेगा ओजोन परत पर छेद”

Leave a Comment