× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

मातृ दिवस पर निबंध – Mother’s Day Essay in Hindi

Mother’s Day Essay in Hindi / मदर’स डे २०२० माय १० – एक माँ का जो बलिदान अपने बच्चे के प्रति होता है यदि कोई उसे चुकाने की भी सोचे तो इस जन्म में क्या वह किसी भी जन्म में नहीं चूका सकता है। एक बच्चे के लिए उसकी माँ सब कुछ होती है क्योंकि ख़ुशी हो या दुःख कोई भी अपनी माँ को सबसे पहले याद करता है। मदर'स डे २०२० माय १० Mothers Day 2020 In Hindi

एक माँ के इस बलिदान के लिए हर साल Mother’s Day मनाया जाना बहुत ख़ुशी की बात है, मदर्स डे साल का वह खास दिन होता है जो सभी माताओं के लिये समर्पित होता है। मातृ-दिवस हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। ( मदर’स डे २०२० माय १० )

मातृ दिवस पर निबंध – Mother’s Day Essay in Hindi

एक माँ को सम्मान देने के लिए साल का एक दिन उनके नाम तो बनता है। एक माँ अपने बच्चे के लिए सब कुछ कर सकती है फिर चाहे वह पूरी दुनिया से लड़ना ही क्यों न हो, किसी भी व्यक्ति के जीवन में माँ का बहुत बड़ा महत्त्व है। Mother’s Day पूरी दुनिया में मनाया जाता है लेकिन इसको मनाये जाने के दिन सभी जगह अलग अलग है।

जो माँ अपने बच्चे के सुख के लिए अपना पूरा जीवन लगा देती है, उसी माँ के सम्मान के लिए भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में मातृ दिवस (Mother’s Day) के रूप में मनाया जाता है। एक माँ अपने बच्चे को जितनी हो सके उतनी ख़ुशी देती है लेकिन खुद परेशानीयों का सामना करती है।

एक पुत्र जब अपने पालन पोषण में माँ के दिए योगदान की कदर नहीं करता, और अपना फर्ज पूरा नहीं करता तो वह अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता क्योंकि जिस माँ ने उसे पाल पोष कर बड़ा किया यदि वह उसी माँ की सेवा नहीं करता है, तो फिर वह व्यक्ति किसी के काम को क्या, वह किसी काम के लायक ही नहीं रह जाता है.

1911 से अमेरिका में Mother’s Day की शुरुआत हुई थी, ऐना जारविस अपनी माँ से बहुत प्यार करती थी जिसके चलते उन्होंने शादी भी नहीं की, अपनी माँ की मौत के बाद उन्होंने माँ की याद में वर्जिना के एक चर्च में शहीद स्मारक बनाया। साथ ही उन्होंने नेशनल हॉलिडे मनाये जाने की बात सरकार के सामने रखी लेकिन उस समय उनकी बात को टाल दिया गया।

उनके प्रयाशों के चलते 1911 में नेशनल हॉलिडे घोषित कर इस दिन को मनाया जाने लगा, इसके बाद 1914 में विल्सन ने इसे मई महीने के दुसरे रविवार को मनाये जाने की घोषणा की साथ ही इस दिन नेशनल हॉलिडे मनाये जाने की भी घोषणा की।

1 thought on “मातृ दिवस पर निबंध – Mother’s Day Essay in Hindi”

Leave a Comment