× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

मेरे आस-पास COVID-19 के टीकाकरण के केंद्र- Covid Vaccine Near Me

मेरे आस-पास COVID-19 के टीकाकरण के केंद्र – साल 2021 में जिस तरह से कोरोना वायरस ने अपना कहर मचाया था तो हर कोई चाहता था की साल 2022 सभी का अच्छा बीते, लेकिन कोरोना वायरस तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, और इसी बिच अभी भी बहुत से लोग है जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, और यदि आपको भी अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है तो जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोस जरूर लगवाए।

मेरे आस-पास COVID-19 के टीकाकरण के केंद्र

मेरे आस-पास COVID-19 के टीकाकरण के केंद्र

यदि आप जानना चाहे है की मेरे आस-पास COVID-19 के टीकाकरण के केंद्र कहाँ है मतलब अपने आस पास कहाँ टिका लगाया जा रहा तो इसके लिए आपको केवल गूगल पर सर्च करना है, मेरे आस-पास COVID-19 के टीकाकरण के केंद्र, मेरे पास कोविड का टिका या फिर आप सर्च कर सकते है। covid vaccine near me hindi

यह सर्च करते ही गूगल खुद ही आपको आपकी लोकेशन के नजदीक जितने भी कोविड वैक्सीन सेंटर होंगे उनकी जानकारी आपको दिखा देगा।

मुझे COVID-19 टीकाकरण के लिए कहां पंजीकरण करना चाहिए?

यदि आप COVID-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो सरकार की और इसे इसके लिए cowin.gov.in वेबसाइट प्रोटल लांच किया गया था, आप इस वेबसाइट में जाकर अपना पजीकरण करवा सकते है, या फिर आप अपने नजदीकी पजीकरण केंद्र जाकर भी पजीकरण करवाकर टिका लगवा सकते है।

क्या पजीकरण करवाना जरूरी है

दोस्तों पजीकरण करवाना जरूरी इसलिए भी है क्योंकि इससे सरकार आसानी से टिका लगाने वाले लोगो के आंकड़ें प्राप्त कर सके साथ ही यदि आपको वैक्सीन का प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी तो इसके लिए भी आपको पहले पजीकरण की जरूरत पड़ेगी।

क्या मुझे बिना अपॉइंटमेंट के COVID-19 का टीका लग सकता है?

वैसे तो दोस्तों देश में बहुत सी जगह लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिससे COVID-19 के टीकाकरण के केंद्र पर कम भीड़ देखने को मिल रही है, और इससे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है ऐंसे केंद्र में आप सीधे टीकाकरण केद्र में जाकर, और पजीकरण करवाकर भी टिका लगा सकते है।

यदि आपके शहर में अभी भी COVID-19 के टीकाकरण के केंद्र पर भीड़ देखने को मिलती है तो फिर यह भी हो सकता है की अभी भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना जरूरी हो।

जिस भी व्यक्ति की आयु 18 या फिर इससे अधिक है तो इन्हें बहुत पहले से वैक्सीन लग रही है और अभी भी यह काम चल ही रहा है लेकिन जिन लोगो की आयु 15 से 18 के बिच है तो जनवरी 2022 से ऐंसे भी सभी लोगो को वैक्सीन लगवाई जा रही है, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ साथ ऑफलाइन भी अपॉइंटमेंट हो रहे है।

आप जिस भी तरह से अपॉइंटमेंट लेना चाहते है ले सकते है और इसके लिए वह चाहे तो covid वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करवा सकता है या फिर खुद वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा सकता है।

क्या मैं COVID-19 वैक्सीन चुन सकता हूँ?

आप जिस भी वैक्सीन को लगवाना चाहते है उसे लगवा सकते है आपको इसके लिए केवल इस बात का ध्यान रखना है की आप जिस भी सेंटर पर वैक्सीन लगवाने जा रहे है वहां आपकी चुनी गयी वैक्सीन उपलब्ध होनी चाहिए तभी आपको आपकी मनपसंद वैक्सीन लग सकती है।

क्या किसी को पूरी तरह से टीका लगवाने के बाद भी कोविड-19 हुआ है?

वैक्सीन लगवाने के बाद भी covid हो सकता है फिर चाहे कोई भी वैक्सीन लगवाई हो वैक्सीन का काम केवल covid से होने वाले प्रभाव को कम करना है, शरीर में एंटीबाडी को बढाना है जिससे यदि शरीर में वायरस आ भी जाता है तो इससे एंटीबाडी लड़ सके।

COVID-19 वैक्सीन के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव क्या हैं?

वैक्सीन लगवाने के बाद हो सकता है की आपको बुखार, या फिर वैक्सीन लगवाने वाली जगह पर दर्द हो या इसके सामान्य दुष्प्रभाव है।

Leave a Comment