UKPSC – Knowledge Hindi Me https://www.knowledgehindime.com KnowledgeHindiMe - is Blog par aapko Biography, Special Day, Festival, Education, Motivation ki jaankari Hindi me di jati hai. Fri, 15 Mar 2024 17:22:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://i0.wp.com/www.knowledgehindime.com/wp-content/uploads/2021/05/cropped-knowledge.png?fit=32%2C32&ssl=1 UKPSC – Knowledge Hindi Me https://www.knowledgehindime.com 32 32 163273285 Uttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services Exam 2024 l Apply Online | 189 Post https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-pcs-upper-subordinate-services-exam/ https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-pcs-upper-subordinate-services-exam/#respond Fri, 15 Mar 2024 17:22:24 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=2861 Read more]]> UKPSC PCS Upper Subordinate Services Exam 2024 (यूकेपीएससी पीसीएस अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज) एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो राज्य में पीसीएस अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है ।

Uttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services Exam 2024 – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है उम्मीदवार को अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2024 से पहले Combined State Civil/Upper Subordinate Services के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि14 मार्च 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि14 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि03 अप्रैल 2024
आवेदन पत्र में संसोधन करने की अनुमानित तिथि09 अप्रैल 2024 से 14 अप्रैल 2024 तक
Net Banking, Credit Card, Debit Card, UPI से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि03 अप्रैल 2024
परीक्षा का नामUttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services Exam 2024
कुल पोस्ट189
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
आयु सीमाMinimum age of 21 years and a Maximum of 42 years (1 जुलाई 2024 के अनुसार)
शुल्कसामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 172.30/–
एससी/एसटी: 82.30/-
पीएच (दिव्यांग): 0/-
  1. परीक्षा के प्रकार: उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 आमतौर पर सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के रूप में आयोजित की जाएगी।
  2. पदों का विवरण: इस परीक्षा के माध्यम से उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत खाली पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
  3. पात्रता: उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए एक विशिष्ट शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करना होता है। आयु सीमा न्यूनतम-21 वर्ष, अधिकतम-42 वर्ष है जबकि योग्यता स्नातक और किसी किसी पद के लिए परास्नातक की उपाधि रखी गयी है।
  4. पाठ्यक्रम: इस परीक्षा के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य अध्यन, सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण सम्बन्धी तैयारी करने की जरूरत है।
  5. परीक्षा चरण: उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 में सबसे पहले उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी, प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इसके बाद मुख्य परीक्षा से गुजरना होगा और अंतिम चरण में उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जायेगा l
  6. आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, और आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व आवश्यक दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए।

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 l पदों का विवरण

Post NamePostवेतनमानQualification
Deputy Collector
(डिप्टी कलेक्टर)
956,100-
1,77,500
Level-10
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।
Deputy Superintendent of Police
(पुलिस उपाधीक्षक)
1756,100-
1,77,500
Level-10
District Commandant
(डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट)
556,100-
1,77,500
Level-10
Assistant Divisional Transport Officer
(सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी)
156,100-
1,77,500
Level-10
District Panchayat Raj Officer
(जिला पंचायत राज अधिकारी)
156,100-
1,77,500
Level-10
Executive Officer, District Panchayat
(कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत)
156,100-
1,77,500
Level-10
District Village Industries Officer
(जिला ग्रामोद्योग अधिकारी)
656,100-
1,77,500
Level-10
Deputy Education Officer/Staff Officer/Law Officer
(उप शिक्षा अधिकारी/कर्मचारी अधिकारी/विधि अधिकारी)
5856,100-
1,77,500
Level-10
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से परास्नातक की उपाधि l
Probation Officer
(प्रोबेशन ऑफिसर)
135,400-
1,12,400
Level-06
Finance Officer/Treasury Officer
(वित्त अधिकारी/कोषागार अधिकारी)
1456,100-
1,77,500
Level-10
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।
Assistant Commissioner, State Tax
(सहायक आयुक्त, राज्य कर)
1656,100-
1,77,500
Level-10
State Tax Officer
(राज्य कर अधिकारी)
5344,900-
1,42,400
Level-07
Assistant Municipal Commissioner/Executive Officer
(सहायक नगर आयुक्त/कार्यकारी अधिकारी)
756,100-
1,77,500
Level-10

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा l Syllabus 2024

Uttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services Exam 2024 के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रशन पत्र में सामान्य अध्यन, द्वितीय प्रशन पत्र में सामान्य बुद्धिमता सम्बंधित प्रशन पूछे जायेंगे, मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 l ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 Online Apply करने के लिए आपको Ukpsc की ऑफिसियल वेबसाइट https://ukpsc.net.in/ पर जाना होगा।

यहाँ पर आपको Online Application For Uttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services Exam-2024 के सामने दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करना है।

Registaration & Persionla Details

सबसे पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा करना होगा, जिसके लिए आपसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ साथ अन्य जानकारी को फिल करना होगा, और इस प्रोसेस से आपको लॉग इन डिटेल्स जैसे की ईमेल और पासवर्ड भी मिल जायेगा।

Education & Other Details

जब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा कर लेता है तो यूजर को ईमेल और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करना होगा और अब उम्मीदवार अपनी एजुकेशन डिटेल्स के साथ साथ अन्य जानकारी भी फिल करेगा।

Upload Photo And Signataure

उम्मीदवार को अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर स्कैन को अपलोड करना होगा जिसके लिए यूजर को पासपोर्ट साइज़ फोटो की लम्बाई चौड़ाई को (150W x 200H px) और हस्ताक्षर की स्कैन फोटो की लम्बाई चौड़ाई को (150W x 100H px) का रखना होगा, साथ ही दोनों फोटो jpg/jpge format में रखनी होगी जिससे यूजर को अपलोड में कोई परेशानी नहीं होगी

Make Payment

सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को फॉर्म शुल्क भी जमा करना होगा, जिसके लिए उम्मीदवार को credit card / debit card / net banking / UPI का आप्शन दिया गया है, उम्मीदवार इनमे से किसी भी माध्यम का उपयोग कर फॉर्म शुल्क जमा कर सकता है।

Print Application Form

उम्मीदवार जब सभी स्टेप को पूरा कर लेता है तो वह अपना फिल किया गया एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट या डाउनलोड कर सकता है, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास हार्ड या सॉफ्ट रूप में अवश्य रखें।

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 | Importent Link

Official WebsiteUKPSC Official Website
Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
]]>
https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-pcs-upper-subordinate-services-exam/feed/ 0 2861
Uttarakhand Police Sub Inspector Recruitment 2024 Apply Online | 222 Post https://www.knowledgehindime.com/uttarakhand-police-sub-inspector-recruitment/ https://www.knowledgehindime.com/uttarakhand-police-sub-inspector-recruitment/#respond Tue, 30 Jan 2024 18:48:51 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=2808 Read more]]> UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector Recruitment 2024 Apply Online – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने गृह विभाग के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है उम्मीदवार को अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 से पहले Uttarakhand Police Sub Inspector के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector (उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर) एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो राज्य में उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है ।

Uttarakhand Police Sub Inspector Recruitment 2024 Apply Online
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि30 जनवरी 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि31 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 फरवरी 2024
आवेदन पत्र में संसोधन करने की अनुमानित तिथि25 फरवरी से 5 मार्च 2023
Net Banking, Credit Card, Debit Card, UPI से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि20 फरवरी 2024
परीक्षा का नामUKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector 2024
कुल पोस्ट222
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यताBachelor Degree
आयु सीमाMinimum age of 21 years and a Maximum of 28 years (1 जुलाई 2024 के अनुसार)
शुल्कसामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 0/–
एससी/एसटी: 0/-
पीएच (दिव्यांग): 0/-
  1. परीक्षा के प्रकार: Uttarakhand Police Sub Inspector परीक्षा आमतौर पर लिखित और स्क्रीनिग परीक्षा के रूप में आयोजित की जा सकती है।
  2. पदों का विवरण: इस परीक्षा के माध्यम से गृह विभाग के अंतर्गत उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) के पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
  3. पात्रता: उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए एक विशिष्ट शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करना होता है। आयु सीमा न्यूनतम-21 वर्ष, अधिकतम-28 वर्ष है जबकि योग्यता स्नातक की उपाधि रखी गयी है।
  4. पाठ्यक्रम: इस परीक्षा के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य हिंदी, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण सामान्य जागरूकता गणितीय क्षमता सम्बन्धी तैयारी करने की जरूरत है। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान सम्बन्धी तैयारी करने की जरूरत है।
  5. परीक्षा चरण: Uttarakhand Police Sub Inspector की परीक्षा एक चरण में होगी जिसमे विषय से सम्बंधित लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर स्क्रीनिग परीक्षा भी आयोजित करवाई जा सकती है
  6. आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, और आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व आवश्यक दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए।

UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector – पदों का विवरण

Post NamePostQualification
Sub Inspector Civil Police
(उप निरीक्षक नागरिक पुलिस)
65भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में
स्नातक की डिग्री।
Sub Inspector Intelligence
उप निरीक्षक अधिसूचना
43
प्लाटून कमांडर (गुल्मनायक)89
फायर स्टेशन द्वितीय अधिकारी25

Uttarakhand Police Sub Inspector Syllabus 2024

इस परीक्षा के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रथम परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण और दूसरी परीक्षा में सामान्य जागरूकता गणितीय क्षमता सम्बन्धी तैयारी करने की जरूरत है। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान सम्बन्धी तैयारी करने की जरूरत है।

UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector Exam-2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector 2024 Online Apply करने के लिए आपको Ukpsc की ऑफिसियल वेबसाइट https://ukpsc.net.in/ पर जाना होगा।

यहाँ पर आपको Online Application for Uttarakhand Police Sub Inspector Exam-2024 के सामने दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करना है।

Registaration & Persionla Details

सबसे पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा करना होगा, जिसके लिए आपसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ साथ अन्य जानकारी को फिल करना होगा, और इस प्रोसेस से आपको लॉग इन डिटेल्स जैसे की ईमेल और पासवर्ड भी मिल जायेगा।

Education & Other Details

जब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा कर लेता है तो यूजर को ईमेल और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करना होगा और अब उम्मीदवार अपनी एजुकेशन डिटेल्स के साथ साथ अन्य जानकारी भी फिल करेगा।

Upload Photo And Signataure

उम्मीदवार को अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर स्कैन को अपलोड करना होगा जिसके लिए यूजर को पासपोर्ट साइज़ फोटो की लम्बाई चौड़ाई को (150W x 200H px) और हस्ताक्षर की स्कैन फोटो की लम्बाई चौड़ाई को (150W x 100H px) का रखना होगा, साथ ही दोनों फोटो jpg/jpge format में रखनी होगी जिससे यूजर को अपलोड में कोई परेशानी नहीं होगी

Make Payment

सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को फॉर्म शुल्क भी जमा करना होगा, जिसके लिए उम्मीदवार को credit card / debit card / net banking / UPI का आप्शन दिया गया है, उम्मीदवार इनमे से किसी भी माध्यम का उपयोग कर फॉर्म शुल्क जमा कर सकता है।

Print Application Form

उम्मीदवार जब सभी स्टेप को पूरा कर लेता है तो वह अपना फिल किया गया एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट या डाउनलोड कर सकता है, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास हार्ड या सॉफ्ट रूप में अवश्य रखें।

UKPSC ITI Foreman Instructor Exam-2024 | Importent Link

Official WebsiteUKPSC Official Website
Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
]]>
https://www.knowledgehindime.com/uttarakhand-police-sub-inspector-recruitment/feed/ 0 2808
UKPSC RO ARO Admit Card 2023 Download, Exam Date https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-ro-aro-admit-card-download/ https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-ro-aro-admit-card-download/#respond Tue, 05 Dec 2023 15:46:18 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=2711 Read more]]> UKPSC RO ARO Admit Card 2023 Download – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी किये गए है, जिन्हें उम्मीदवार UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर अंतिम तिथि 17-12-2023 से पहले डाउनलोड कर सकता है।

UKPSC के द्वारा RO ARO के कुल 137 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, UKPSC RO ARO Exam 2023 के माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है जिसके लिए उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लेना चाहिए l

UKPSC RO ARO Admit Card 2023 Download

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा इन पदों के लिए परीक्षा को पूरा करने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए ।

Origination NameUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Name of PostRO/ARO
No. of Vacancy137 Posts
Closing of Admit Card Download17-12-2023
Official Websitepsc.uk.gov.in
Admit Card Download LinkDownload Link

UKPSC RO/ARO Exam 2023 के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज

जो भी उम्मीदवार यूकेपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे है उन्हें केवल यूकेपीएससी आरओ एआरओ Admit Card 2023 ही नहीं बल्कि अन्य दस्तावेजों को भी अपने अपने साथ रखना होगा ताकि सत्यापन के समय उम्मीदवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े-

  • उम्मीदवार UKPSC RO/ARO Admit Card 2023 की PhotoCopy परीक्षा हाल में अपने साथ जरूर रखे l
  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखे l
  • उम्मीदवार अपनी 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो भी साथ जरूर रखे l
  • इसके आलावा उम्मीदवार को RO/ARO Admit Card 2023 में दिए गए दिशा निर्देश को भलीभांति पढ़ लेना चाहिए l

यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी एडमिट कार्ड 2023: ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु

UKPSC RO/ARO Admit Card 2023 डाउनलोड करने के दौरान कुछ बाते है जिनका उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिए –

  • उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना है की वह जब भी वह RO/ARO Admit Card 2023 Download कर रहा हो तो केवल ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करे l
  • उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल्स या फिर कुछ पर्सनल डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उम्मीदवार सही जानकारी फिल करे तभी वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेगा l
  • उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भलीभांति चेक जरूर करे की जानकारी सही या फिर पूरी प्रिंट है या फिर नहीं, यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की विसंगति होती है तो तुरंत उम्मीदवार सुधार के लिए आयोग को सूचित करे l

UKPSC RO ARO Admit Card 2023 Download कैसे करे

जिन भी उम्मीदवारों ने UKPSC RO/ARO Exam 2023 के लिए आवेदन किया था वह अपना RO/ARO Admit Card 2023 UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर विजिट करे।
  2. इसके बाद आपको Admit Card of RO/ARO 2023 के सामने दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करना है।
  3. यहाँ पर आप तीन तरीकों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसमे से या तो आप Login Email or Password या फिर Login Application No and Date of Birth या फिर Name, Father Name, Date of Birth का उपयोग कर Admit Card Download कर सकते है। इन तीनो मेथड में आपके पास जो भी जानकारी है आप उसका उपयोग कर इन तीनो मेथड में किसी एक मेथड का उपयोग कर सकते है l
  4. आप जो भी मेथड सेलेक्ट करेंगे उसमे मांगी जाने वाली जानकारी को फिल कर आप अपना प्रवेश पत्र देख सकते है साथ ही इसे Download या Print भी कर सकते है।
  5. यदि आपको आपका एडमिट कार्ड शो नहीं होता है तो इसका मतलब है या तो आपने जो भी जानकारी भरी है वह गलत है या फिर आपने इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है।

यूकेपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा तिथि 2023

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी पद के लिए लिखित परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन करवाई जाएगी, RO/ARO की इस परीक्षा को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

अभ्यर्थी की परीक्षा की तिथि, समय व परीक्षा केंद्र की जानकारी UKPSC RO/ARO Admit Card 2023 में रहेगी इसलिए अपने एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से पढ़ ले, अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड, अपना पहचान प्रमाण पात्र जैसे की आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ जरूर रखे।

]]>
https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-ro-aro-admit-card-download/feed/ 0 2711
UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Result 2023 l Online Download https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-eo-and-tax-revenue-inspector-result/ https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-eo-and-tax-revenue-inspector-result/#respond Mon, 27 Nov 2023 17:00:45 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=2702 Read more]]> UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Result 2023 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKPSC ) ने 26 नवम्बर 2023 को कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक (EO and Tax & Revenue Inspector 2023) की 85 रिक्तियों के लिए परीक्षा संपन करवाई थी, जिसका रिजल्ट UKPSC के द्वारा जल्द ही जरी किया जायेगा l

जिन भी उम्मीदवारों ने UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector 2023 के पद के लिए परीक्षा को दिया था वे सभी उम्मीदवार अपना UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector 2023 का रिजल्ट UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है l

UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Result 2023

UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector कट ऑफ मार्क्स 2023

रिजल्ट के आधार पर UKPSC के द्वारा EO and Tax & Revenue Inspector 2023 के Cut off marks भी जारी किये जायेंगे जिसमे की category के आधार पर कुल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या के साथ उस category में सबसे अधिक अंक क्या है की जानकारी दी जाएगी l

SSC CPO SI Result 2023 कैसे देखे

उम्मीदवारों को UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Result 2023 देखने या फिर डाउनलोड करने के लिए आगे बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • उमीदवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKPSC ) की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर जाना होगा l
  • इसके बाद आप Result के आप्शन पर क्लिक करे l
  • आपको बहुत से एग्जाम के रिजल्ट की एक लिस्ट शो होगी लेकिन आपको यहाँ पर Executive Officer and Tax and Revenue Inspector 2023 में Result के सामने दिए गए पीडीऍफ़ आइकॉन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको डाउनलोड किये गए UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Result 2023 की पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करना है l
  • यदि आप मोबाइल में पीडीऍफ़ ओपन कर रहे है तो फिर आपको सर्च में जाकर अपना Roll Number दर्ज करना होगा, लेकिन यदि आप कंप्यूटर में पीडीऍफ़ ओपन करते है तो अपना रिजल्ट आसानी से देखने के लिए आपको Ctrl+F press करना होगा और इसके बाद आप Roll Number दर्ज कर Enter press करते है और यदि रिजल्ट में आपका रोल नंबर है तो हाईलाइट हो जायेगाl

UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Result 2023 Important Details

OrganizationUKPSC
Post NameEO and Tax & Revenue Inspector 2023
Vacancies85
Result Status NOT ANNOUNCED
Result Download LinkNOT ANNOUNCED
Cut off marks NoticeNOT ANNOUNCED
Answer KeyNOT ANNOUNCED
Exam Date26 नवम्बर 2023
Official websitehttps://psc.uk.gov.in

उम्मीद है की EO and Tax & Revenue Inspector Result 2023 कैसे देखें की जानकारी आपको मिल गयी होगी और अब आप आसानी से अपना EO and Tax & Revenue Inspector Result 2023 Check Download या Print भी कर सकते है यदि फिर भी इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते है।

]]>
https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-eo-and-tax-revenue-inspector-result/feed/ 0 2702
UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Admit Card 2023 l Download https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-eo-and-tax-revenue-inspector-admit-card/ https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-eo-and-tax-revenue-inspector-admit-card/#respond Fri, 10 Nov 2023 15:11:43 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=2680 Read more]]> UKPSC EO and Tax and Revenue Inspector Admit Card 2023 – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक का प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है, जिन्हें उम्मीदवार UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर अंतिम तिथि 26-11-2023 से पहले डाउनलोड कर सकता है।

UKPSC के द्वारा Executive Officer and Tax & Revenue Inspector के कुल 85 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Exam 2023 के माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है जिसके लिए उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लेना चाहिए l

UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Admit Card 2023 download

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा इन पदों के लिए परीक्षा को पूरा करने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए ।

UKPSC ईओ और राजस्व निरीक्षक की परीक्षा रविवार, 26 नवंबर को आयोजित होगी। Executive Officer and Tax & Revenue Inspector की यह परीक्षा राज्य में 13 जिलों के 20 शहरों में आयोजित की जाएगी।

Origination NameUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Name of PostExecutive Officer and Tax and Revenue Inspector
No. of Vacancy85 Posts
Closing of Admit Card Download26 November 2023
Official Websitepsc.uk.gov.in
UKPSC EO RI Admit Card 2023 LinkAdmit Card Download

UKPSC Executive Officer and Tax and Revenue Inspector Exam 2023 के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज

जो भी उम्मीदवार UKPSC EO and Tax and Revenue Inspector Exam 2023 में शामिल होने जा रहे है उन्हें केवल UKPSC EO and Tax & Revenue Inspector Admit Card ही नहीं बल्कि अन्य दस्तावेजों को भी अपने अपने साथ रखना होगा ताकि सत्यापन के समय उम्मीदवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े-

  • उम्मीदवार UKPSC EO and RI Admit Card 2023 की PhotoCopy परीक्षा हाल में अपने साथ जरूर रखे l
  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखे l
  • उम्मीदवार अपनी 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो भी साथ जरूर रखे l
  • इसके आलावा उम्मीदवार को UKPSC EO and Tax and Revenue Inspector Admit Card 2023 में दिए गए दिशा निर्देश को भलीभांति पढ़ लेना चाहिए l

UKPSC EO and Tax and Revenue Inspector Admit Card 2023- ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु

UKPSC Executive Officer and Tax and Revenue Inspector Admit Card 2023 Admit Card 2023 डाउनलोड करने के दौरान कुछ बाते है जिनका उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिए –

  • उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना है की वह जब भी वह Executive Officer and Tax and Revenue Inspector Admit Card 2023 Download कर रहा हो तो केवल ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करे l
  • उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल्स या फिर कुछ पर्सनल डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उम्मीदवार सही जानकारी फिल करे तभी वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेगा l
  • उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भलीभांति चेक जरूर करे की जानकारी सही या फिर पूरी प्रिंट है या फिर नहीं, यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की विसंगति होती है तो तुरंत उम्मीदवार सुधार के लिए आयोग को सूचित करे l

UKPSC Executive Officer and Tax and Revenue Inspector Admit Card 2023 Download कैसे करे

जिन भी उम्मीदवारों ने UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 2023 के लिए आवेदन किया था वह अपना EO and Tax & Revenue Inspector Admit Card 2023 UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर विजिट करे।
  2. इसके बाद आपको Admit Card of Executive Officer and Tax and Revenue Inspector Admit Card 2023 के सामने दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करना है।
  3. यहाँ पर आप तीन तरीकों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसमे से या तो आप Login Email or Password या फिर Login Application No and Date of Birth या फिर Name, Father Name, Date of Birth का उपयोग कर Admit Card Download कर सकते है। इन तीनो मेथड में आपके पास जो भी जानकारी है आप उसका उपयोग कर इन तीनो मेथड में किसी एक मेथड का उपयोग कर सकते है
  4. आप जो भी मेथड सेलेक्ट करेंगे उसमे मांगी जाने वाली जानकारी को फिल कर आप अपना प्रवेश पत्र देख सकते है साथ ही इसे Download या Print भी कर सकते है।
  5. यदि आपको आपका एडमिट कार्ड शो नहीं होता है तो इसका मतलब है या तो आपने जो भी जानकारी भरी है वह गलत है या फिर आपने इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है।

अभ्यर्थी की परीक्षा की तिथि, समय व परीक्षा केंद्र की जानकारी UKPSC Executive Officer and Tax and Revenue Inspector Admit Card 2023 में रहेगी इसलिए अपने एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से पढ़ ले, अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड, अपना पहचान प्रमाण पात्र जैसे की आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ जरूर रखे।

]]>
https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-eo-and-tax-revenue-inspector-admit-card/feed/ 0 2680
UKPSC ITI Principal Admit Card 2023 l Download Online https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-iti-principal-admit-card/ https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-iti-principal-admit-card/#respond Thu, 09 Nov 2023 15:30:57 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=2661 Read more]]> UKPSC ITI Principal Admit Card 2023 Online Download – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य (ग्रेड-II) परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा, जिन्हें उम्मीदवार UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर अंतिम तिथि से पहले डाउनलोड कर सकता है।

UKPSC के द्वारा ITI Principal के कुल 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, ITI Principal Exam 2023 के माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है जिसके लिए उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लेना चाहिए l

UKPSC ITI Principal Admit Card 2023 Download Online

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा इन पदों के लिए परीक्षा को पूरा करने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए ।

Origination NameUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Name of PostITI Principal (Grade 2)
No. of Vacancy18 Posts
Closing of Admit Card DownloadNot announced
Official Websitepsc.uk.gov.in
Admit Card Download LinkNot announced

UKPSC ITI Principal (Grade 2) Exam 2023 के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज

जो भी उम्मीदवार UKPSC ITI Principal (Grade 2) Exam 2023 में शामिल होने जा रहे है उन्हें केवल UKPSC ITI Principal Admit Card 2023 ही नहीं बल्कि अन्य दस्तावेजों को भी अपने अपने साथ रखना होगा ताकि सत्यापन के समय उम्मीदवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े-

  • उम्मीदवार UKPSC ITI Principal (Grade 2) Admit Card 2023 की PhotoCopy परीक्षा हाल में अपने साथ जरूर रखे l
  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखे l
  • उम्मीदवार अपनी 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो भी साथ जरूर रखे l
  • इसके आलावा उम्मीदवार को ITI Principal (Grade 2) Admit Card 2023 में दिए गए दिशा निर्देश को भलीभांति पढ़ लेना चाहिए l

यूकेपीएससी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य (ग्रेड-II) एडमिट कार्ड 2023: ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु

UKPSC ITI Principal Admit Card 2023 डाउनलोड करने के दौरान कुछ बाते है जिनका उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिए –

  • उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना है की वह जब भी वह ITI Principal (Grade 2) Admit Card 2023 Download कर रहा हो तो केवल ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करे l
  • उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल्स या फिर कुछ पर्सनल डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उम्मीदवार सही जानकारी फिल करे तभी वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेगा l
  • उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भलीभांति चेक जरूर करे की जानकारी सही या फिर पूरी प्रिंट है या फिर नहीं, यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की विसंगति होती है तो तुरंत उम्मीदवार सुधार के लिए आयोग को सूचित करे l

UKPSC ITI Principal Admit Card 2023 Download कैसे करे

जिन भी उम्मीदवारों ने UKPSC ITI Principal Exam 2023 के लिए आवेदन किया था वह अपना ITI Principal (Grade 2) Admit Card 2023 UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर विजिट करे।
  2. इसके बाद आपको Admit Card of ITI Principal (Grade 2) 2023 के सामने दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करना है।
  3. यहाँ पर आप तीन तरीकों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसमे से या तो आप Login Email or Password या फिर Login Application No and Date of Birth या फिर Name, Father Name, Date of Birth का उपयोग कर Admit Card Download कर सकते है। इन तीनो मेथड में आपके पास जो भी जानकारी है आप उसका उपयोग कर इन तीनो मेथड में किसी एक मेथड का उपयोग कर सकते है l
  4. आप जो भी मेथड सेलेक्ट करेंगे उसमे मांगी जाने वाली जानकारी को फिल कर आप अपना प्रवेश पत्र देख सकते है साथ ही इसे Download या Print भी कर सकते है।
  5. यदि आपको आपका एडमिट कार्ड शो नहीं होता है तो इसका मतलब है या तो आपने जो भी जानकारी भरी है वह गलत है या फिर आपने इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है।

अभ्यर्थी की परीक्षा की तिथि, समय व परीक्षा केंद्र की जानकारी UKPSC ITI Principal (Grade 2) Admit Card 2023 में रहेगी इसलिए अपने एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से पढ़ ले, अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड, अपना पहचान प्रमाण पात्र जैसे की आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ जरूर रखे।

]]>
https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-iti-principal-admit-card/feed/ 0 2661
UKPSC Co-Operative & Environment Supervisor Admit Card 2023 l Download Link https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-supervisor-admit-card-download/ https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-supervisor-admit-card-download/#respond Sun, 05 Nov 2023 18:07:57 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=2637 Read more]]> UKPSC Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor Admit Card 2023 – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सहकारी पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है, जिन्हें उम्मीदवार UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर अंतिम तिथि 19-11-2023 से पहले डाउनलोड कर सकता है।

UKPSC के द्वारा Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor के कुल 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor (Group-C) Exam 2023 के माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है जिसके लिए उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लेना चाहिए l

Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor (Group-C) Admit Card 2023 download link

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा इन पदों के लिए परीक्षा को पूरा करने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए ।

Origination NameUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Name of PostCo-Operative Supervisor & Environment Supervisor
No. of Vacancy55 Posts
Closing of Admit Card Download19 November 2023
Official Websitepsc.uk.gov.in
Admit Card Download LinkUKPSC Supervisor Admit Card Download

UKPSC Co-Operative & Environment Supervisor Exam 2023 के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज

जो भी उम्मीदवार UKPSC Co-Operative Environment Supervisor Exam 2023 में शामिल होने जा रहे है उन्हें केवल UKPSC Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor Admit Card ही नहीं बल्कि अन्य दस्तावेजों को भी अपने अपने साथ रखना होगा ताकि सत्यापन के समय उम्मीदवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े-

  • उम्मीदवार UKPSC Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor (Group-C) Admit Card 2023 की PhotoCopy परीक्षा हाल में अपने साथ जरूर रखे l
  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखे l
  • उम्मीदवार अपनी 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो भी साथ जरूर रखे l
  • इसके आलावा उम्मीदवार को Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor (Group-C) Admit Card 2023 में दिए गए दिशा निर्देश को भलीभांति पढ़ लेना चाहिए l

यूकेपीएससी सहकारी पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक एडमिट कार्ड 2023: ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु

UKPSC Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor Admit Card 2023 Admit Card 2023 डाउनलोड करने के दौरान कुछ बाते है जिनका उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिए –

  • उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना है की वह जब भी वह Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor Admit Card 2023 Download कर रहा हो तो केवल ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करे l
  • उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल्स या फिर कुछ पर्सनल डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उम्मीदवार सही जानकारी फिल करे तभी वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेगा l
  • उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भलीभांति चेक जरूर करे की जानकारी सही या फिर पूरी प्रिंट है या फिर नहीं, यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की विसंगति होती है तो तुरंत उम्मीदवार सुधार के लिए आयोग को सूचित करे l

UKPSC Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor Admit Card 2023 Download कैसे करे

जिन भी उम्मीदवारों ने UKPSC Co-Operative & Environment Supervisor Exam 2023 के लिए आवेदन किया था वह अपना Co-Operative & Environment Supervisor Admit Card 2023 UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर विजिट करे।
  2. इसके बाद आपको Admit Card of Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor (Group-C) Admit Card 2023 के सामने दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करना है।
  3. यहाँ पर आप तीन तरीकों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसमे से या तो आप Login Email or Password या फिर Login Application No and Date of Birth या फिर Name, Father Name, Date of Birth का उपयोग कर Admit Card Download कर सकते है। इन तीनो मेथड में आपके पास जो भी जानकारी है आप उसका उपयोग कर इन तीनो मेथड में किसी एक मेथड का उपयोग कर सकते है
  4. आप जो भी मेथड सेलेक्ट करेंगे उसमे मांगी जाने वाली जानकारी को फिल कर आप अपना प्रवेश पत्र देख सकते है साथ ही इसे Download या Print भी कर सकते है।
  5. यदि आपको आपका एडमिट कार्ड शो नहीं होता है तो इसका मतलब है या तो आपने जो भी जानकारी भरी है वह गलत है या फिर आपने इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है।

अभ्यर्थी की परीक्षा की तिथि, समय व परीक्षा केंद्र की जानकारी UKPSC Co-Operative Supervisor & Environment Supervisor (Group-C) Admit Card 2023 में रहेगी इसलिए अपने एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से पढ़ ले, अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड, अपना पहचान प्रमाण पात्र जैसे की आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ जरूर रखे।

]]>
https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-supervisor-admit-card-download/feed/ 0 2637
UKPSC Veterinary Officer Admit Card 2023 | Download Online https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-veterinary-officer-admit-card/ https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-veterinary-officer-admit-card/#respond Tue, 31 Oct 2023 15:13:38 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=2583 Read more]]> UKPSC Veterinary Officer Admit Card 2023 – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा, जिन्हें उम्मीदवार UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है।

UKPSC Veterinary Officer Admit Card 2023

UKPSC के द्वारा Veterinary Officer के कुल 91 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, और इसके लिए Veterinary Officer Exam 2023 का आयोजन किया गया था जिसके लिए उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लेना चाहिए l

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा इन पदों के लिए परीक्षा को पूरा करने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए ।

Origination NameUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Name of PostVeterinary Officer (Grade-2)
No. of Vacancy91 Posts
Closing of Admit Card DownloadNot Released
Official Websitepsc.uk.gov.in
Admit Card Download LinkNot Released

UKPSC Veterinary Officer (Grade-2) Exam 2023 के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज

जो भी उम्मीदवार UKPSC Veterinary Officer Exam 2023 में शामिल होने जा रहे है उन्हें केवल UKPSC Veterinary Officer Admit Card ही नहीं बल्कि अन्य दस्तावेजों को भी अपने अपने साथ रखना होगा ताकि सत्यापन के समय उम्मीदवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े-

  • उम्मीदवार UKPSC Veterinary Officer Admit Card 2023 की PhotoCopy परीक्षा हाल में अपने साथ जरूर रखे l
  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखे l
  • उम्मीदवार अपनी 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो भी साथ जरूर रखे l
  • इसके आलावा उम्मीदवार को Veterinary Officer Admit Card 2023 में दिए गए दिशा निर्देश को भलीभांति पढ़ लेना चाहिए l

यूकेपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी एडमिट कार्ड 2023: ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु

UKPSC Veterinary Officer Admit Card 2023 डाउनलोड करने के दौरान कुछ बाते है जिनका उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिए –

  • उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना है की वह जब भी वह UKPSC Veterinary Officer Admit Card 2023 Download कर रहा हो तो केवल ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करे l
  • उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल्स या फिर कुछ पर्सनल डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उम्मीदवार सही जानकारी फिल करे तभी वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेगा l
  • उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भलीभांति चेक जरूर करे की जानकारी सही या फिर पूरी प्रिंट है या फिर नहीं, यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की विसंगति होती है तो तुरंत उम्मीदवार सुधार के लिए आयोग को सूचित करे l

UKPSC Veterinary Officer Admit Card 2023 Download कैसे करे

जिन भी उम्मीदवारों ने UKPSC Veterinary Officer Exam 2023 के लिए आवेदन किया था वह अपना Veterinary Officer Admit Card 2023 UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर विजिट करे।
  2. इसके बाद आपको Admit Card of UKPSC Veterinary Officer (Grade-2) Examination 2023 के सामने दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करना है।
  3. यहाँ पर आप तीन तरीकों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसमे से या तो आप Login Email or Password या फिर Login Application No and Date of Birth या फिर Name, Father Name, Date of Birth का उपयोग कर Admit Card Download कर सकते है। इन तीनो मेथड में आपके पास जो भी जानकारी है आप उसका उपयोग कर इन तीनो मेथड में किसी एक मेथड का उपयोग कर सकते है
  4. आप जो भी मेथड सेलेक्ट करेंगे उसमे मांगी जाने वाली जानकारी को फिल कर आप अपना प्रवेश पत्र देख सकते है साथ ही इसे Download या Print भी कर सकते है।
  5. यदि आपको आपका एडमिट कार्ड शो नहीं होता है तो इसका मतलब है या तो आपने जो भी जानकारी भरी है वह गलत है या फिर आपने इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है।

अभ्यर्थी की परीक्षा की तिथि, समय व परीक्षा केंद्र की जानकारी UKPSC Veterinary Officer Admit Card 2023 में रहेगी इसलिए अपने एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से पढ़ ले, अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड, अपना पहचान प्रमाण पात्र जैसे की आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ जरूर रखे।

]]>
https://www.knowledgehindime.com/ukpsc-veterinary-officer-admit-card/feed/ 0 2583