× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

लक्ष्मी जी की आरती हिंदी में : दिवाली पूजा पर स्पेशल आरती

हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहार दिवाली पर लक्ष्मी माँ की आरती की जाती है क्योंकि इस दिन लक्ष्मी पूजा की जाती है लक्ष्मी पुजन को सफल बनाने के लिए विधि विधान के साथ लक्ष्मी माता की आरती करना महत्वपूर्ण कार्य होता है.

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में धन एक अहम स्थान रखता है, और माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है, माँ लक्ष्मी की कृपा जिस पर होती है वह व्यक्ति धनी हो जाता है, इसके आलावा माता लक्ष्मी को सुख, प्रसंता की देवी भी माना जाता है।लक्ष्मी माता की आरती

सुख, प्रसंता, धन की देवी की कृपा बनी रहे इसलिए लक्ष्मी माता को खुश करना आवश्यक है, जिसके लिए हम माता लक्ष्मी की आरती से उन्हें प्रशन्न कर सकते है. यह आरती प्रतिदिन सुबह श्याम करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

लक्ष्मी पूजन के लिए सामग्री

लक्ष्मी पूजन विधि विधान से पूरा करने के लिए आपको पूजा के थाली को तैयार करना होगा जिसके लिए आपको पूजा की थाली में दिया, अगरबती, तिलक, सिंदूर, फूल, अक्षत और भेंट रखनी होगी.

इसके आलावा आपको पूजा के लिए अलग से चौकी, लाल बस्त्र, नारियल, सुपारी, घी, फल, मिठाई, आटा, तिल दूध की आवश्यकता पड़ती है. हवन करने के लिए हवन सामग्री में जौ, तिल, घी, आम की लकड़ी, हवन कुंड, गंगाजल, के आलावा पूजा में बैठने के लिए आसन की जरूरत पड़ेगी.

लक्ष्मी माता की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता |
तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता || ॐ जय....

उमा, रमा, ब्राह्माणी, तुम ही जग-माता |
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता || ॐ जय....

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख-सम्पति दाता |
जो कोई तुमको ध्यावत, श्रद्धि-सिद्धि धन पाता || ॐ जय....

तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभदाता |
कर्म-प्रभाव प्रकाशिनी, भवनिधि को त्राता || ॐ जय....

जिस घर में तुम रहती, सब सद्गुण आता |
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता || ॐ जय....

तुम बिन यज्ञ न होवे, वस्त्र ना कोई पाता |
खानपान का वैभव, सब तुमसे आता || ॐ जय....

शुभ-गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता |
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता || ॐ जय....

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता |
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता || ॐ जय....

लक्ष्मी माता की आरती के फायदे

लक्ष्मी माता की आरती में माता लक्ष्मी जी की उत्पति से लेकर, माता लक्ष्मी जी की कृपा से मिलने वाले फल का वर्णन है, माता की आरती करने से सदैव धन की कमी नहीं होती है जिससे हमेश सुख चैन की प्राप्ति, दरिद्रता कभी पास नहीं आती, और शान्ति बनी रहती है।

उम्मीद है की लक्ष्मी माता की आरती के बारे में जानकार आपने बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त किया होगा, इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे माता लक्ष्मी की कृपा सभी पर बने रहे.

Leave a Comment