× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2018 – Online Form भरने की पूरी जानकारी

 Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2018 : हाल ही में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के अंतर्गत वन विभाग में वन आरक्षी (Fourst Guard) के 1218 पदों पर सीधी भर्ती चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया है.

Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2018

Important Date –

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 21-05-2018
ऑनलाइन आवेदन करने के प्रारंभिक तिथि – 21-05-2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 4-07-2018
E-challn द्वारा शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि – 9-07-2018
Net Banking द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 6-07-2018

पदों का विवरण-

Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2018

वेतन –

रू0  21,700 – रु0 69,100

आयु –

18 वर्ष से 28 वर्ष तक (आयु की गणना 1 जुलाई 2018 के अनुसार की जाएगी)

शैक्षिक योग्यता –

वन आरक्षी के पदों के लिए वह उम्मीदवार मान्यताप्रयाप्त विद्यालय से इंटरमीडिएट होना जरूरी है.

आवेदन शुल्क –

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को निम्न शुल्क देना होगा –
सामान्य /OBC – रु0 300
SC/ST – रु0 150

शारीरिक दक्षता परीक्षा-

Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2018

परीक्षा का कार्यक्रम :

प्रश्नों की संख्या – 100 (Objective Tpye)
परीक्षा का समय – 2 घंटे
परीक्षा का Slybus – समान्य ज्ञान, समान्य हिंदी, सामान्य अध्यन
इस परीक्षा में सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा और गलत उत्तर के लिए  .025 अंक दंड के रूप में कटा जायेगा.

आवेदन कैसे करें

योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
और सबसे पहले User Registration करना होगा इसके लिए यह पढ़े –

यदि अभी तक आपने Official Notification नहीं पढ़ा है तो यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment