father’s day in hindi – Knowledge Hindi Me https://www.knowledgehindime.com KnowledgeHindiMe - is Blog par aapko Biography, Special Day, Festival, Education, Motivation ki jaankari Hindi me di jati hai. Sat, 17 Jun 2023 17:55:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://i0.wp.com/www.knowledgehindime.com/wp-content/uploads/2021/05/cropped-knowledge.png?fit=32%2C32&ssl=1 father’s day in hindi – Knowledge Hindi Me https://www.knowledgehindime.com 32 32 163273285 भारत में पिता दिवस कब मनाया जाता है | रोचक बातें https://www.knowledgehindime.com/fathers-day-in-hindi/ https://www.knowledgehindime.com/fathers-day-in-hindi/#comments Sat, 17 Jun 2023 17:30:11 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=796 Read more]]> भारत में पिता दिवस कब मनाया जाता है : एक पिता अपने बच्चों के लिए हमेशा से ही संघर्ष करता रहा है। वह हमेशा से अपने बच्चों की चिंता करता रहा है, लेकिन पिता का प्यार बच्चों को उस तरह से नहीं दिखाई देता जिस तरह वह माँ का प्यार देखते है।

भारत में पिता दिवस कब मनाया जाता है

पिता ही वह इन्सान होता है जो अपने बच्चों के लिए जीवन पर कठिन से कठिन मेहनत करना पसंद करता है लेकिन अपने बच्चों को किसी परेशानी में नहीं बल्कि हमेशा सभी सुख सुविधा देने की कोशिस जरूर करता है।

पिता दिवस पर शायरी

इस पिता दिवस पर आप अपने पिताजी को शायरी भेजकर इस दिन की शुरुआत कर सकते है, तो यह रही कुछ पिता दिवस पर शायरी-

आप हैं मेरे प्यारे पिताजी,
आपके बिना अधूरी है ये दुनियाँ,
मेरी खुशियों का हैं संचार कर्ता,
आपकी ममता के बिना अधूरी है ये जिंदगी।
आपके प्यार की बरसात में खिलते हैं हम,
आपकी देखभाल से जीते हैं हम,
आप हैं हमारी चाहत का मोती,
आपकी हर मुसीबत में सहारा हैं हम।

पिता हैं वो जो सबकी सुनते हैं,
हमारी चिंताओं को दूर करते हैं,
उनका स्नेह असीम होता है,
पिता बने हमारे प्यारे होते हैं।

पिता की मुस्कान देखकर खुश हो जाते हैं,
उनके आशीर्वाद से बल पाते हैं,
उनके प्यार में बढ़ चले हैं हम,
पिता हैं हमारे सबसे अच्छे दोस्त।

दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो तुम,
हर मुसीबत में साथ देते हो तुम,
आपके बिना कुछ भी अधूरा है,
पिता दिवस पर आपको प्यार भरा सलाम।

Happy Fathers Day 2023 In Hindi / पिता दिवस 2023

प्रतिवर्ष जून के तीसरा रविवार Father’s Day / पिता दिवस की रूप में मनाया जाता है। जिसे केवल भारत ही नहीं बल्कि यह दिवस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान, अफ्रीका के आलावा भी बहुत से देशों में प्रतिवर्ष धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

पिता दिवस को मनाये जाने का सबसे बड़ा उदेश्य इस दिन पर अपने पिता के साथ इस दिन को सेलेब्रेट करने, अपने पिता को हमेशा खुश रखने के लिए मनाया जाता है।

फादर्स डे की शुरुआत

पिता दिवस को मनाये जाने की शुरुआत वाशिंगटन से हुई और इसको मनाये जाने का श्रेय सोनेरा डोड को जाता है। कहा जाता है की जब सोनेरा डोड  छोटी थी तो उस समय इनकी माँ की मृत्यु हो चुकी थी जिस कारण इनका पालन पोषण इनके पिता विलियम स्मार्ट के द्वारा किया गया। इनके पिता के द्वारा इन्हें इतना प्यार मिला की इन्हें कभी भी अपनी माँ की कमी महसूस नहीं हुई।

एक दिन सोनेरा डोड के मन में एक विचार आया की एक दिन पिता के नाम पर होना चाहिए और इन्होने अपने पिता विलियम स्मार्ट के साथ दिन मानाने के लिए एक प्रोग्राम बनाया, यह इस तरह की पहली घटना थी जिसमे पिता के सम्मान के लिए इस तरह का कोई प्रोग्राम रखा गया था।

सोनेरा डोड ने पिता के जन्मदिन के लगभग का एक दिन पिता के साथ मनाये जाने के लिए चुना और यह पहला पिता दिवस का दिन 19 जून 1910 का था जिसे वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में मनाया गया। इसी तरह लोगो के द्वारा भी पिता को सम्मान देने के लिए यह दिन पिता दिवस के रूप में मनाये जाने लगा।

लोगो के बिच चल रही इस तरह की घटना पर 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन के द्वारा पिता दिवस को मनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। सन 1966 को अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉन्सन ने जून महीने के तीसरे रविवार को पिता दिवस मनाये जाने की अधिकारिक घोषणा की। इसके बाद 1972 से राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के द्वारा पिता दिवस पर छुट्टी देने की घोषणा की गयी थी।

फादर्स डे का महत्त्व

पिता परिवार की हर तरह के संकट से सुरक्षा, परिवार के लिए आर्थिक कमी को पूरा, सभी परेशानियों का हल करता है, और इस तरह से वह अपने बच्चों के लिए अपना पूरा जीवन व्यतित करता है, लेकिन यह सब करने के बाबजूद भी एक बचा अपने पिता की इन बलिदानों को नहीं पहचान पाता है और उसे यही लगता है की पिता माँ के जैसे प्यार नहीं करते।

इस तरह से एक पिता जीवन भर अकेला सा महसूस करता है। पिता दिवस का यह दिन पिता के साथ मानाने से पिता को बच्चों की ओर से एक ख़ुशी दी जा सकती है।

भारत में पिता दिवस कब मनाया जाता है

प्रतिवर्ष जून के तीसरे रविवार को भारत में पिता दिवस मनाया जाता है साल 2023 में जून का तीसरा रविवार 18 जून को होगा इसलिए father’s day 2023 को 18 जून यानि की जून के तीसरे रविवार के दिन मनाया जायेगा।

पिता दिवस के दिन लोग अपने पिताजी के साथ समय बिताते हैं, उन्हें उपहार देते हैं और उनकी सम्मान करते हैं। यह दिन पिताओं के महत्व को मान्यता देने और उनकी प्रेम और सेवा को महसूस कराने का अवसर होता है।

फादर्स डे का मतलब क्या होता है

फादर्स डे का मतलब है की पिता के सम्मान, प्यार, और उनकी मेहनत को समर्पित किया गया एक त्योहार लेकिन इस दिन का मतलब केवल इस दिन तक ही सिमित नहीं रहना चाहिए बल्कि अपने पिता को हमें हर दिन सम्मान देना चाहिए, उनकी कद्र करनी चाहिए, उन्होंने हमारे लिए जो किया उसे नहीं भूलना चाहिए।

उनकी ख़ुशी में हमें अपनी ख़ुशी देखनी चाहिए, उनके हर बातों को मानना चाहिए, कभी उन्हें दुखी नहीं करना चाहिए, कभी ऐंसा कुछ नहीं कहना चाहिए जिससे उन्हें बुरा लगे और यदि हम कुछ ऐंसा अपने पिता के लिए कर देते है तो फिर इससे बड़ा कुछ नहीं है।

पिता दिवस कैसे मनाये

यह तो आपको पता चल गया होगा की पिता दिवस को मनाये जाने का उदेश्य है पिता को ख़ुशी देना अर्थात इस दिन को पिता के साथ मनाये जाने का हमारा मकसद रहे पिता की ख़ुशी, और यह दिन ही क्यों हमें पुरे जीवन भर पिता को खुश रखना चाहिए।

इस दिन पर हमें पिता के साथ पिकनिक में जाकर, पार्टी कर, पिता के साथ उनके बचपन की यादे ताजा करने के लिए उनके बचपन स्थान पर जाकर और इसी तरह से बहुत से तरीकों की मदद से पिता दिवस को मना सकते है।

फादर्स डे से जुडी कुछ रोचक बाते

  • पिता दिवस को मनाये जाने का विचार 1909 में Mothers Day को मनाये जाने के बाद आया।
  • सबसे पहला पिता दिवस 19 जून 1910 को वाशिंगटन में मनाया गया था।
  • 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने पिता दिवस को मनाये जाने की स्वीकृति दी थी
  • पिता दिवस को मनाये जाने की कोई तिथि नहीं है यह केवल जून के तीसरे रविवार को ही मनाया जाता है, जिसकी अधिकारिक घोषणा 1966 को राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन के द्वारा की गयी थी।
  • 1972 से राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के द्वारा पिता दिवस पर छुट्टी देने की घोषणा की गयी थी।
  • एक भारतीय किसान जिनका नाम नानू राम जोगी था को सबसे बुजुर्ग पिता का ख़िताब मिल चूका है।
  • यह माना जाता है की पिता शब्द अस्तित्व में 16वीं सदी से आया था।

उम्मीद है की Happy Fathers Day In Hindi यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, यदि यह जानकारी आप अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे

]]>
https://www.knowledgehindime.com/fathers-day-in-hindi/feed/ 1 796