Cricket World Cup 2019 – Knowledge Hindi Me https://www.knowledgehindime.com KnowledgeHindiMe - is Blog par aapko Biography, Special Day, Festival, Education, Motivation ki jaankari Hindi me di jati hai. Wed, 29 May 2019 18:31:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://i0.wp.com/www.knowledgehindime.com/wp-content/uploads/2021/05/cropped-knowledge.png?fit=32%2C32&ssl=1 Cricket World Cup 2019 – Knowledge Hindi Me https://www.knowledgehindime.com 32 32 163273285 Cricket World Cup 2019 : क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास https://www.knowledgehindime.com/cricket-world-cup-hindi/ https://www.knowledgehindime.com/cricket-world-cup-hindi/#respond Wed, 29 May 2019 18:31:00 +0000 https://www.knowledgehindime.com/?p=681 Read more]]> क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१९ – Cricket World Cup 2019 : 30 मई 2019 से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है, जिसमे सबसे पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार को दिन में 3 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१९ / Cricket World Cup का फाइनल मैच 14 जून को खेला जायेगा।क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१९ - Cricket World Cup History In Hindi

प्रत्येक चार साल में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) के द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन करवाया जाता है। 2019 में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार इंग्लैंड में किया जायेगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल लॉर्ड्स, लन्दन (इंग्लैण्ड) में 14 जून को खेला जायेगा।

आपको बताते दे की भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप 1983 को इंग्लॅण्ड में ही जीता था, और उसके बाद से अब भारत को यह तीसरा मौका मिल रहा है है इंग्लैण्ड में खेलने का और तीसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम करने का।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास

क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास 46 साल पुराना है, सन 1973 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के द्वारा यह वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमे इंग्लैंड की टीम विजेता रही थी, इसके ठीक 2 साल बाद सन 1973 में पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी, और इस समय पहला वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था, जिसमे वेस्ट इंडीज विजेता बनी थी।

पहले पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद लगातार दो वर्ल्ड कप को भी इंग्लैंड में ही खेला गया था जिसे वेस्ट इंडीज (1979) और भारत (1983) ने जीता था।

वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ तथ्य

  • वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन (2278) बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर है है।
  • अब तक कुल 11 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले गए है।
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार विजेता होने का रिकॉर्ड ऑस्टेलिया का है जो अब तक खेले गए वर्ल्ड कप में 5 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है।
  • सन 1983 में खेले गए तीसरे वर्ल्ड कप में भारत विजेता रहा था, और इस मैच की मेजवानी इंग्लैंड कर रहा था।
  • पहले लगातार 3 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था, इसके बाद से ही वर्ल्ड कप को अलग अलग देश में कराये जाने का निर्णय लिया गया था।
  • भारत अब तक 2 वर्ल्ड कप मैच 1983 (इंग्लैंड) और 2011 (भारत) में विजेता रहा है।
  • 2007 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में 16 टीम ने भाग लिया था, जो अब तक की सबसे अधिक टीम का भाग लेने वाला वर्ल्ड कप मैच रहा है।
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन प्रत्येक 4 साल में किया जाता है।
  • सबसे अधिक बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचने वाला देश ऑस्ट्रेलिया है, जो अब तक हुए 11 क्रिकेट वर्ल्ड कप में से कुल सात बार फाइनल मैच खेल चूका है।
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 में सुनील गावस्कर ने 60 ओवर तक बिना आउट हुए बल्लेबाजी की थी, जिसमे उन्होंने मात्र 36 रन बनाये थे.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत किया जायेगा।

]]>
https://www.knowledgehindime.com/cricket-world-cup-hindi/feed/ 0 681