× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

Summer Youth Olympic Games 2018 In Hindi – ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल हिंदी में

Summer Youth Olympic Games 2018 का आयोजन 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक Buenos Aires, Argentina के ग्रीन पार्क, टोकनो पार्क, ओम्पिक पार्क में किया जायेगा और इस उपलक्ष्य में Google Doodle पर ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल / Summer Youth Olympic Games लगाया गया है. जिसमे Google के 00 को एक साथ अलग तरीके से दर्शया गया है.

Summer Youth Olympic Games 2018 In Hindi - ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल हिंदी में

ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल / Summer Youth Olympic Games 2018 

2018 अर्जेंटीना में होने वाले इन खेलों में 200 से भी ज्यादा देशों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा. जिसमे दक्षिणी सूडान और कोसोवो पहली बार भाग ले रहे है. इन खेलों में भारत का 47 सदस्यीय दल 13 खेलों में प्रतिभाग करेगा. जबकि अर्जेंटीना से सबसे अधिक 144 सदस्य दल के साथ इस साल प्रतिभाग करेंगे.

प्रत्येक 4 साल के अन्तराल में ग्रीष्मकालीन युवा ओलिंपिक खलों का आयोजन किया जाता है. इन खेलों में केवल 14 से 18 वर्ष आयु के युवा ही भाग लेते है. यह पहली बार होगा की Summer Youth Olympic Games का आयोजन एशिया से बहार किया जा रहा है.

Summer Youth Olympic Games में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, बीच वॉलीबॉल, मुक्केबाज़ी, कैनोइंग, सायक्लिंग, डाइविंग, घुड़सवारी, बाड़ लगाना, फील्ड हॉकी, फुटबॉल, गोल्फ, जिमनास्टिक्स, हैंडबाल, जूडो, आधुनिक पैन्टैथलॉन, रोइंग रग्बी, सातों नौकायन, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तायक्वोंडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, खेलो का आयोजन किया जाता है.

  • 2010 – सिंगापुर
  • 2014 – ननजिंग शहर, चीन
  • 2018 – बूएनोस एरेस, अर्जेंटीना

Summer Youth Olympic Games का इतिहास

Youth Olympic Games की अवधारणा 1998 में ऑस्ट्रेलिई औधोगिक प्रबंधक जोहान रोसेनस्पफ  से शुरू हुई. इस समय मोटापे और खेल में युवाओं की गतिविधियों में गिरावट के चलते Youth Olympic Games की शुरुआत की गयी.

119 वीं IOC सत्र में जैक्स रोगे, IOC अध्यक्ष ने 6 जुलाई 2007 को ग्वाटेमाला शहर में Youth Olympic Games की औपचारिक रूप से घोषणा की. 14 अगस्त 2010 में Summer Youth Olympic Games के मेजबान के रूप में सिंगापुर शहर में इन खेलों का आयोजन किया गया.

TAG : Summer Youth Olympic Games 2018, Age Limit, History, In Hindi

Leave a Comment