× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

President Of India : Rashtrapati के पद, योग्यता, वेतन, कार्यकाल की जानकारी

President Of India : Rashtrapati के पद, योग्यता, वेतन, कार्यकाल की जानकारी : भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 52 में Rashtrapati पद का प्रावधान किया गया है. राष्ट्रपति का पद गरिमा, सम्मान, प्रतिष्ठा का है. वह राष्ट्र का अध्यक्ष होता है. वह भारत का प्रथम नागरिक होता है. भारत सरकार के समस्त कार्यपालिका सम्बंधित कार्य राष्ट्रपति के द्वारा संचालित किये जाते है.

President Of India : Rashtrapati के पद, योग्यता, वेतन, कार्यकाल की जानकारी

President SELECTION-  Rashtrapati का निर्वाचन कैंसे होता है.

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा होता है.
इसमें लोकसभा, राज्यसभा, तथा राज्यों और संघीय क्षेत्रों की विधानसभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य शामिल होते है.
राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में संसद के मनोनीत सदस्य राज्य विधान सभाओं के मनोनीत सदस्य तथा राज्य विधान परिषदों के सदस्य शामिल नहीं किये जाते है.

राष्ट्रपति पद के लिए योग्यता क्या है ?

वह भारत का नागरिक हो
उसकी आयु 35 वर्ष से कम ना हो
लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो.
भारत के राज्य सरकार के अधीन किसी लाभ के पद पर आसीन न हो.
राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति राज्यपाल केन्द्रीय अथवा राज्य का मंत्री लाभ के पद नहीं माने जाते है.

राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ?

राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है लेकिन अपने उतराधिकारी के पद ग्रहण करने तक वह अपने पद पर बना रहता है.यदि मृत्यु त्याग-पत्र अथवा महाभियोग द्वारा पदच्युति के कारण राष्ट्रपति का पद इस अवधि के अंतर्गत रिक्त हो जाये तो इस स्थिति में नए राष्ट्रपति का चुनाव पुनः 5 वर्ष की सम्पूर्ण अवधि के लिए होता है न की शेष अवधि के लिए.

राष्ट्रपति का वेतन क्या होता है ?

राष्ट्रपति की मासिक वेतन  ₹2,00,000 है.
राष्ट्रपति का वेतन आयकर से मुक्त होता है.
इसके अतिरिक्त उन्हें निःशुल्क निवाश स्थान व संसद द्वारा स्वीकृति अन्य भत्ते प्राप्त होते है. सेवा निवृति के बाद राष्ट्रपति को नौ लाख रूपये वार्षिक पेंशन प्राप्त होती है.
सविंधान के अनुच्छेद 59 के अनुसार rashtrapati / President की वेतन और भत्ते उसके कार्यकाल में घटाए नहीं जा सकते है.

Leave a Comment