× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

NIOS Deled Result 2019 कैसे देखे / Check करे

NIOS Deled Result 2019 : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) प्रारंभिक शिक्षा (D.El.Ed) के चौथे सेमेस्टर परीक्षा परिणाम 2019 को जल्द ही घोषित करने की संभावना है। NIOS DELED चौथे सेमेस्टर की परीक्षा इस साल 15 और 16 मार्च को आयोजित की गई थी।

NIOS DELED चौथे सेमेस्टर के परिणाम समय की पुष्टि एनआईओएस के अध्यक्ष बी शर्मा ने की है। हालांकि, 10 मई को, संस्थान ने ट्विटर पर एक उम्मीदवार के जवाब में दावा किया था कि परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। “NIOS D.El.Ed के संपर्क में रहें वेब पोर्टल रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। NIOS Deled Result 2019 आपको बता दे की इस वर्ष मई जून में हुई D.El.Ed की परीक्षा में पुरे देश में 10 लाख से भी अधिक अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भाग लिया था, जिसमे से केवल बिहार से ही 2 लाख उम्मीदवार थे और अब एन आई ओ एस की इस परीक्षा के 4st सेमस्टर का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.

NIOS 4th सेमेस्टर की परीक्षा तीन विषयों मॉड्यूल के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें लर्निंग इन आर्ट, हेल्थ, फिजिकल एंड वर्क एजुकेशन एट एलिमेंट्री लेवल (508), लर्निंग सोशल साइंस ऑन अपर प्राइमरी लेवल (509) और लर्निंग साइंस ऑन अपर प्राइमरी लेवल (510) शामिल है।

NIOS DEled Result 2019 Check करने के लिए आपके पास Enrollment Number और Date Of Birth की जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको Result Check करने से पहले यह जानकारी अपने पास रखनी होगी.
Result Check करते समय आपको यह भी ध्यान रखना होगा की आप जिस वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर रहे है वह कही एक फ्रॉड वेबसाइट तो नहीं है और इससे बचने के लिए आपको केवल nios.ac.in या deled.nios.ac.in Website पर जाना होगा और आप रिजल्ट चेक करने से पहले एक बार वेबसाइट का एड्रेस जरूर चेक करे
deled रिजल्ट आपको केवल ऑफिसियल वेबसाइट पर ही मिलेगा इसके आलावा आप दूसरी वेबसाइट पर अपनी जानकारी डालने की गलती न करे इस बात का ध्यान जरूर दे. Nios के द्वारा भी इस बात की जानकारी दी गयी है.

NIOS DEled Result 2019 कैसे Check करे

Nios D.el.ed Result 2019 कैसे Check करे की जानकारी के लिए आपको बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा और इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते है-
Step 1 : सबसे पहले आपको Deled की ऑफिसियल वेबसाइट Deled.Nios.Ac.In पर जाना होगा.
Step 1 : यहाँ पर आपको D.EL.Ed Examination  4 Sem Result की Link Show होगी आपको इस पर Click करना है.
Step 1 : इसके बाद आपको सबसे पहले Enrollment No. फिल करना है.
Step 1 : इसके बाद आप अपनी Date Of Birth Fill करे
Step 1 : पूछी गयी जानकारी को Fill करने के बाद आपको Submit Button पर क्लिक करना है.

जानकारी को सही से फिल करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते है और अपने रिजल्ट को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.

👉 NIOS Official Website – Nios.Ac.In
👉 D.El.Ed. Official Website – Deled.Nios.Ac.In

Leave a Comment