× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

JEE Main Registration 2019 Application Form Online कैसे भरे / Fill करे


JEE Main Registration 2019 Application Form Online कैसे भरे / Fill करे : यदि आप JEE Main Registration 2019 के लिए Apply करने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए Online Application Form Fill करना होगा, National Testing Agency के द्वारा JEE Main Registration 2019 की तारीख घोषित की जा चुकी है और इसके लिए Apply करने के लिए आपको केवल Online Method ही दिया गया है.

jee main registration 2019 application form online

JEE Main Exam के लिए साल भर में दो बार परीक्षा करवाई जाती है JEE Main Exam Online करवाई जाएगी, इस साल की यह JEE Main की परीक्षा First Attempt की परीक्षा है Second Attempt की परीक्षा के लिए Registration 08-02-2018 से शुरू होकर 07-03-2019 तक होंगे.

JEE Main 2019 Application Form Online कैसे Fill करे

Jee Main 2019 Application Form Online Fill करने के लिए आपको कुछ STEP Follow करने होंगे जिनमे Fees Submit करना भी शामिल है तो चलिए जानते है कैसे Form Fill करे –

STEP 1:

  1. सबसे पहले आपको Jee Main की Official Website को Open करना होगा.
  2. इसके बाद आपको Fill Application Form का Button Show होगा आपको इस पर Click करना है.
    JEE Main Registration 2019 कैसे करे

इसके बाद आपको New Candidate Registration Section में दिए गए Apply For JEE Main 2019 Button पर Click करना है.

STEP 2:

  1. इसके बाद आपको Form Fill करने से Related जानकारी मिलेगी जिसे आप Read कर सकते है इस Page के Last में आपको Check Box पर Tick करना है और Process To Apply Online पर Click करना है.
  2. इसके बाद आपको यहाँ पर Authentication Form Show होगा जिसे आपको Complete Fill करना होगा और इसके बाद Submit Button Press करे.
JEE Main 2019 Application Form Online%2B%25284%2529

STEP 3:

  1. इसके बाद आपको Application Form Show होगा जिसे आपको सही से और Complete Fill करना होगा इस Form में आपको Persional Details, Exam Related Details, Mailling Address Details, Academic Details, Guardian Details, Choose Password, Security Pin Details को Fill करना होगा.
  2. Form को Complete Fill करने के बाद आपको Submit And Review Button पर Click करना है.


STEP 4:

  1. इसके बाद आपको Fill किया गया Form Show होगा जिसे आपको Comfirm करना है और यदि आपने कुछ जानकारी गलत Fill की है तो आप Edit Application Form पर Click कर वापस Form में जा सकते है.
  2. यदि आपने Form को सही से Fill किया है तो आपको Parameters Checklist to be Verified में दिए गए सभी Box पर Tick करना है.  इसके बाद आप I Agree पर tick करे, इसके बाद आपको Submit पर Click करना है.
    JEE Main Registration 2019 कैसे करे
इसके बाद आपको Comfirm करने के लिए Popup Box Open होगा आपको Yes Please Do पर Click करना है.

STEP 5:

  1. इसके बाद आपको Application Number भी Show होगा जिसे आपको Note करना चाहिए इसके साथ साथ आपको Upload Scan Image Button पर Click करना है.
  2. इसके बाद आपको अपनी Photo और Sign की Scan Image Uplaod करनी है. जिसके लिए आप Choose Fill से Select कर सकते है.
  3. Photo और Sign File को Select करने के बाद आपको Preview पर Click करना है. इसके बाद आपको आपकी Image और Sign Show हो जायेंगे.
  4. इसके बाद आपको Check Box पर Tick करना है और Final Upload पर Click करे.
  5. इसके बाद आपको Form Fees को भी Submit करना होगा जिसके लिए आपको Pay Examination Fee पर Click करना है.


STEP 6:

  1. इसके बाद आप Go To Fee Payment पर Click करे.
  2. इसके बाद आपको SBI MOPS पर बने Check Box पर Tick करना है और Submit Button पर Click करे.
  3. अब आपको आपकी Details Show होगी आपको Select Payment Provider पर SBI Mops पर Tick करना है और इसके बाद आप Process For Payment पर Click करे.
  4. इसके बाद आपको Confirm Button पर Click करना है.
  5. Fees Submit करने के लिए यहाँ पर Debit Card, Credit Card, Net Banking, Paytm Wallet, Cash Card का Option दिया गया है आप इनमे से जिस भी Option का उपयोग करना चाहते है कर सकते है लेकिन यदि आपके पास Debit Card है तो आपको यह Step Follow करने होंगे.
  6. इसके बाद आपको Debit Card पर Click करना है इसके बाद आपको अपने Debit Card की Details को Fill करना होगा जिसमे आपको अपना ATM Card Number, Expiry Date, Card Holder Name और Card के पीछे दिए गए 3 Number का CVV Code Fill करना है और इसके बाद Pay Button पर Click करे.
JEE Main Registration 2019 कैसे करे
इसके बाद आपके ATM Card से Register Mobile Number पर आपको OTP Code Send किया जायेगा जिसे Fill करने पर आपको Fee Verify हो जाएगी और Submit हो जाएगी आपकी Payment Complete हो जाएगी और अब आप अपने Application Form को Print Out कर सकते है.
👉 Official Website :  https://jeemain.nic.in
👉 ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख : 1-09-2018 से 30-09-2018 तक
👉 ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख : 1-09-2018 से 1-10-2018 तक
👉 परीक्षा की तारीख : 06-01-2019 से 20-01-2019 तक
👉 JEE Main Result : 31-01-2019


TAG :- JEE Main Registration 2019, JEE Main 2019 Application Form Online, jee main 2019, jee main registration date, Joint Entrance Examination (JEE)

Leave a Comment