× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

26 Novembar संविधान दिवस : Constitution Day In Hindi

Samvidhan Diwas In Hindi : 26 नवम्बर के दिन को भारत में संविधान दिवस (Constitution Day) के रूप में मनाया जाता है क्यों इस दिन को मनाया जाता है और इससे जुडी बहुत सी जानकारी आपको हम इस Post में देने वाले है.

संविधान दिवस : Constitution Day In Hindi

संविधान हमारे देश में सर्वोपरी है क्योंकि इसमें देश पर शासन के अधिकार, कर्तव्य, जनता के अधिकार और कर्तव्य, कानून के आलावा भी बहुत से अधिकारों और कर्तव्यों का वर्णन किया गया है. देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को संविधान का सम्मान करना महत्वपूर्ण कर्तव्य है.

26 Novembar Constitution Day samvidhan diwas In Hindi

भारतीय संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा था, और यह 26 नवम्बर 1949 के दिन को बनकर पूरा हुआ था इसलिए 26 नवम्बर के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. संविधान का निर्माण डॉ. भीम राव आंबेडकर के द्वारा किया गया था.

भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसमे 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूची, 5 परिशिष्ट शामिल है, इसके आलावा अभी तक इस संविधान के 100 संशोधन किये जा चुके है.

संविधान से सम्बंधित कुछ रोचक बाते :

  1. भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.
  2. संविधान को लिखने का श्रेय प्रेम बिहारी नारायण रामजादा को जाता है जिन्होंने अपनी खूबसूरत लिखावट में सविधान लिखा.
  3. संविधान लिखने के लिए प्रेम बिहारी नारायण रामजादा के द्वारा 254 पेन की निब का उपयोग किया गया था.
  4. संविधान को पूर्ण रूप से तैयार होने में 2 वर्ष 11 mah 18 दिन का समय लगा था.
  5. संविधान को चित्रों से सजाने का श्रेय नंदलाल बोस को जाता है.
  6. संविधान को लिखने का काम 1946 से शुरू हुआ.
  7. संविधान पर 284 संविधान सभा के सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षर किये गए थे जिनमे 15 महिला सदस्य भी थी.
  8. भारतीय संविधान में बहुत से तथ्यों को दुसरे देशों के सविधान से लिया गया है.
TAG: Constitution Day In Hindi, संविधान दिवस, Samvidhan Diwas In Hindi 

Leave a Comment