× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

2018 Asian Games In Hindi 18वें एशियाई खेल का आयोजन, इतिहास


asian games 2018, india 2018 asian games schedule
2018 Asian Games : 18वें एशियाई खेलो का आयोजन इंडोनेशिया के राजधानी जकार्ता और पलेमबांग में होगा जो 18 अगस्त से शुरू होकर 2 सितम्बर तक चलेंगे. एशियाई खेलो में ऐंसा पहली बार हो रहा है की इन्हें खेलने के लिए दो शहरों को चुना गया है.

2018 Asian Games In Hindi 18वें एशियाई खेल का आयोजन, इतिहास

18 अगस्त से शुरू होने वाले इन खेलों का आयोजन जकार्ता के गेलोरा बुंग करोना स्टेडियम में होगा इन खेलों में कुल 45 देश की खेल टीम भाग लेंगी. खेले जाने वाले 18वें एशियाई गेम की थीम है “एशिया की उर्जा”. इन खेलो में पहले बार ईस्पोर्ट्स और कैनोए पोलो को भी शामिल किया गया है जिन्हें प्रदर्शनी खेलो में शामिल किया गया है.
भारत की ओर से जाने वाले दल में 527 एथलेटिक शामिल है जिसमे 312 पुरुष और 250 महिला खिलाडी शामिल है और यह अब तक का सबसे बड़ा दल है. इन एशियाई खेलो में भारत 36 खेलों में भाग लेगा. अब तक भारत इन खेलो में 139 गोल्ड मैडल जीता है.

एशियाई खेलों का इतिहास : (Asian Games History In Hind)

एशियाई खेलों की शुरुआत 1951 में हुई जिसमे 11 मार्च 1951 को पहले एशियाई खेल दिल्ली में खेले गए थे इससे पहले इन खेलो को को 1950 में किया जाना तय हुआ था लेकिन इनकी तैयारी में देरी के चलते इन्हें 1951 में किया जाने का निर्णय लिया गया.

1951 दिल्ली में खेले गए इन खेलों का उद्घाटन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के द्वारा मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में किया गया था. इसके बाद खेले गए एशियाई खेलों खेलों का क्रम इस तरह से है-


  • दुसरे एशियाई खेल – 1954 मनिला
  • तीसरे एशियाई खेल – 1958 टोकियो
  • चौंथे एशियाई खेल – 1962 जकार्ता
  • पाचवें एशियाई खेल – 1966 बैंकॉंक
  • छठे एशियाई खेल – 1970 बैंकॉंक
  • सातवें एशियाई खेल – 1974 तेहरान
  • आठवें एशियाई खेल – 1978 बैंकॉंक
  • नवें एशियाई खेल – 1982 नई दिल्ली 
  • दसवें एशियाई खेल – 1986 सोल
  • ग्यारहवें एशियाई खेल – 1990 बीजिंग
  • बाहरवें एशियाई खेल – 1994 हिरोशिमा
  • तेरवें एशियाई खेल – 1998 बैंकॉंक
  • चोदवें एशियाई खेल – 2002 बुसान
  • पन्द्र्वें एशियाई खेल – 2006 क़तर
  • सोलहवें एशियाई खेल – 2010 ग्वांगझू 
  • सतरवें एशियाई खेल – 2014 इंचियोन 
asian games 2018, india 2018 asian games schedule

Leave a Comment