× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

स्वतंत्रता दिवस 2021 – 15 अगस्त की शायरी

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) के रूप में मनाया जाता है क्योंकि यह वह दिन है जिस दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इस बार मनाया जाने वाला 15 august का दिन देश का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस होगा और हर साल की तरह ही इस बार बड़ी हर्ष उल्लास से मनाया जायेगा।15 अगस्त की शायरी - Independence Day Shayari In Hindi

यह दिन हमें आजादी ही नहीं आजादी पाने के लिए शहीद हुए देश भक्तो की कुर्बानी को भी याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस पर ये शायरी आपमें देश भक्ति की जोश भर देंगी।


🙏 अपना नाम लिखकर 15 अगस्त Wish अपने दोस्तों के साथ WhatsApp पर Share करे🙏

👉  15 अगस्त की बधाई यहाँ से शेयर करे – Click Hare  👈


15 अगस्त की शायरी


शहीदों की कुर्बानी को याद रखना
देश की आजादी था जिनका सपना
शहीद हुए वह केवल अपने वतन के लिए
इतना तो हमारा फर्ज भी बनता है
की भारत माता की हिफाजत करना


धन्य है वह जो केवल वतन के लिए जिए
कैसे भूल जाये इनकी इस कुर्बानी को
यदि तुम भी हो वतन के प्रेमी तो
कुचल दो उसे जो हमारे वतन के खिलाप हो


देश प्रेम क्या है यदि यह नहीं पता तो
देश के लिए कुबार्न हुए शहीदों को देखो
देश से गद्दारों को बहार निकालो
और देश प्रेमियों को इज्जत देना सीखो


🇮🇳 Independence Day Shayari In Hindi 🇮🇳


वतन हमारा ऐंसा कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐंसा कोई तोड़ ना पाए,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है, यह शान है हमारी


लहराए तिरंगा अब सारे आस्मा पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो आँख उठाएगा हमारे हिंदुस्तान पर


देश भक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे की कौन हो तो, गर्व से कहेंगे भारतीय है हम


Independence Day Shayari In Hindi 2020


देश के लिए प्यार है तो जताया करो,
किसी का इंतजार मत करो गर्व से बोलो “जय हिन्द”
अभिमान से कहो “भारतीय है हम”


संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐंसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐंसे,
हम मिल जुलकर रहे ऐंसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले


दे सलामी इस तिरंगे को जिसमे तेरी शान है
सर हमेश ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है


🇮🇳 15 अगस्त की शायरी 🇮🇳


मै भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुनगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ


आजादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होंगे देंगे


ज़माने में मिलेंगे आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं
नोटों में और सोने में लिपटकर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं


कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मर गिराएंगे
जो हमसे देश बटबाएँगे


🇮🇳 15 august ki shayari hindi me 🇮🇳


मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है
तिरंगा कफ़न बन जाये इस जन्म में
तो इससे बड़ा धर्म क्या है


ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही या धर्म वतन का
बस जिओ धर्म के नाम पर


कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराए हर जगह यह “तिरंगा”
नशा ये हिंदुस्तान का है


गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा है आस्मा में देश का सितारा
आजादी की दिन आओ मिलकर करे दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा


हम आजाद है आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आँख भी उठाएगा हिंदुस्तान की तरफ
उन आँखों को फिर दुनिया नहीं देखने देंगे


🇮🇳 happy independence day wishes in Hindi 🇮🇳


हर वक्त मेरी आँखों में धरती माता को स्वपन हो
जब कभी मरुँ तो तिरंगा मेरा कफ़न हो
और कोई ख्वाइस नहीं इस जन्म में
लेकिन जब भी जन्मु तो भारत मेरा वतन हो


अब तक जिसका खून ना खोला
वो खून नहीं वह पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है


Independence Day Status In Hindi

  • जिनकी पत्नी वेकेशन पर मायके चली गयी है वह स्टेटस पर तिरंगा लगाकर अपनी आजादी का ऐलान कर सकते है।
  • ये मत पूछना की वतन ने तुम्हे किया दिया है ये सोचना की तुमने वतन के लिए क्या किया है।
  • सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।
  • जिस दिन रास्ते में तिरंगा बेचते बच्चे ना दिखे उस दिन समझना हम आजाद हो गए।

यदि आपको 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari In Hindi पसंद आई तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है। धनयवाद…

Knowledge Hindi me की तरफ से आपको
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Read More :

Leave a Comment