× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

उत्तराखंड ग्रामीण डाक सेवक के 744 पदों की विज्ञप्ति 2018

Tag : उत्तराखंड ग्रामीण डाक सेवकUttarakhand Postal Circle Recruitment 2018UK GDSuttarakhand post office recruitment 2018uk gds resultgramin dak sevak

Uttarakhand Post Circle में GDS (ग्रामीण डाक सेवक) के 744 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमे योग्य उम्मीदवार Online Apply कर सकते है. इससे पहले यह विज्ञप्ति 579 पदों के लिए 24-04-2017 को जारी की गई थी लेकिन इसे कुछ तकनिकी कारणों से रद कर दिया गया अब इसे 744 पदों के लिए 21-05-2018 को पुनः जारी किया गया है.
आवश्यक सुचना : यदि आपने इससे पहले Uttarakhand GDS विज्ञप्ति के लिए Registration और शुल्क जमा किया था तो अब आपको केवल Online Apply करना होगा.
  • उत्तराखंड ग्रामीण डाक सेवक के लिए Online Apply : Click Here

    विभाग
    पोस्टल सर्कल उत्तराखंड
    पद
    ग्रामीण डाक सेवक
    पदों की संख्या:
    774
    स्थान
    उत्तराखंड
    ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि
    21-May-2018
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
    20-jun-2018


    उत्तराखंड ग्रामीण डाक सेवक के 744 पदों की विज्ञप्ति 2018
    विज्ञप्ति का विवरण :

    शैक्षणिक योग्यता :

    उम्मीदवार 10th/12th/Graduation होना चाहिए इसके साथ उम्मीदवार को Computer ज्ञान और Computer में 3 महीने का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना चाहिए.

    आयु  : 

    इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 18 वर्ष और अधिकतम योग्यता 40 वर्ष रखी गई है इसके साथ साथ आरक्षित श्रेणी के लिए छूट भी है

    अन्य पिछड़ा वर्ग – 43
    अन्य पिछड़ा वर्ग-शारीरिक रूप से विकलांग- 53
    अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति- 45
    अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति-शारीरिक रूप से विकलांग- 55
    जनरल-शारीरिक रूप से विकलांग- 50


    आवेदन शुल्क :

    उत्तराखंड GDS पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवार अपने नजदीकी Head Post Office में जमा करवा सकता है.
    General पुरुष उम्मीदवार – 100 रुपए
    ST / SC / महिला / PH – मुक्त

    चयन प्रक्रिया :

    उत्तराखंड ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट के अनुसार की जाएगी.

    वेतन :

    उत्तराखंड ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए न्यूनतम वेतन 5000 रूपये से लेकर अधिकतम वेतन 10000 रूपये रखा गया है.

    पदों का विवरण :

    वर्ग के अनुसार :

    सामान्य – 446
    अन्य पिछड़ा वर्ग – 106
    अनुसूचित जाति – 142
    अनुसूचित जनजाति – 23
    PH-एचएच – 09
    पीएच-OH – 15
    PH-VH – 03
    कुल – 744

    जिले के अनुसार :

    अल्मोड़ा – 119
    चमोली – 110
    देहरादून – 100
    नैनीताल – 67
    पौड़ी -101
    पिथौरागढ़ – 153
    आरएमएस डीएन डिवीजन – 08
    टिहरी – 86


    आवेदन कैसे करे

    यदि आपने इससे पहले उत्तराखंड GDS के पदों के लिए आवेदन नहीं किया था तो आपको सबसे पहले Registration करना होगा
    Registration करने के बाद आपको उत्तराखंड के किसी Head Post Office पर जाकर शुल्क जमा करना होगा.
    इसके बाद आपको ऑनलाइन apply कर सकते है


    Important Link :

    • Official Website : Click Here
    • New Registration करने के लिए – Click Here
    • शुल्क जमा करने के लिए नजदीकी Head Post Office : Click Here
    • Online Apply करने के लिए : Click Here
    • Registration Number  और Fee Recipt Number जानने के लिए : Click Here
    • OTP के लिए अपने register mobile number को change करने के लिए : Click Here 
    Tag : उत्तराखंड ग्रामीण डाक सेवक, Uttarakhand Postal Circle Recruitment 2018, UK GDSuttarakhand post office recruitment 2018uk gds resultgramin dak sevak

    Leave a Comment