× Join Knowledge Hindi Me WhatsApp Channel  

Click Here

शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश, कोट्स, शायरी

Teachers Day Quotes in Hindi– Teachers Day यानि की शिक्षक दिवस हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है, जिसे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन दिन के अवसर पर मनाया जाता है, सम्पूर्ण भारत में शिक्षक दिवस का दिन सभी शिक्षकों और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है, हर किसी के जीवन में शिक्षक की एक खास भूमिका होती है।

teachers day quotes in hindi
Teachers Day Quotes in Hindi
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.

teachers day poem in hindi
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना…
मेरा नमन हर शिक्षक को.

teacher day shayari in hindi
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होवे है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरु होवे है अनमोल!!!
टीचर्स डे की शुभकामनाएं

teachers day status in hindi
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

teachers shayari in hindi
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बताई,
बारंबार नमन करता हूं आपको, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!!!

Happy Teachers Day
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

teachers day thoughts in hindi
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

सही क्‍या है? गलत क्‍या है?
ये सबक पढ़ाते हैं आप!
झूठ क्‍या है? सच क्‍या है?
ये बात समझाते हैं आप!
जब सूझता नहीं कुछ भी,
राह को सरल बनाते हैं आप!!!

Happy Teachers Day in Hindi
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल

Happy Teachers Day 2021
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

रोशनी बनकर आए जो हमारी ज़‍िंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
ज़मीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

shikshak diwas in hindi
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना

शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

क्‍या दूं गुरु दक्षिणा?
मन ही मन ये सोचूं!
चुका न सकूं कर्ज़ आपका!
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस पर कविता
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
भगवान ने दी ज़‍िंदगी,
मां-पापा ने दिया प्‍यार,
लेकिन सीखने और पढ़ने के लिए,
गुरु हम हैं आपके शुक्रगुज़ार!!!
Happy Teachers Day

शिक्षक दिवस शायरी
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

माता गुरु है, पिता भी गुरु है,
स्‍कूल के टीचर भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्‍स गुरु है!!
सभी को टीचर्स डे की शुभकामनाएं!!!

⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

जीवन के हर अंधेरे में, 
रोशनी दिखाते हैं आप!
बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े,
नया रास्‍ता दिखाते हैं आप!
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप!!

⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार…।।
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान ।।

Teachers Day Quotes in Hindi

Leave a Comment